पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की वर्कशॉप, मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
एम्बिशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजन
पुलिस की पाठशाला में दी गयी योजनाओं की जानकारी
एसपी चंदौली ने बताया कि क्या करें और क्या नहीं
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत एम्बिशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पुलिस की पाठशाला लगाकर नारी सशक्तिकरण,नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन, नारी सम्मान सहित साइबर अपराधों के बारें में छात्र व छात्राओं को जागरूक किया गया।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे द्वारा "मिशन शक्ति अभियान के फेज-5" के तहत एम्बिशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पुलिस की पाठशाला में छात्र व छात्राओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदों को चेतावानी देना, महिलाओं से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला लगाकर जागरूक किया गया।
इसी क्रम में साइबर टीम चंदौली द्वारा विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में छात्र व छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराये।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजयबहादुर सिंह,यातायात प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र यादव,साइबर थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, महिला थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह व उ0नि0 मिथलेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*