जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब चंदौली में संगठित अपराधियों की खैर नहीं, इन लोगों पर लगाया जाएगा गैंगस्टर एक्ट

सभी पुलिस अधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया गया कि जिले में संगठित और पेशेवर अपराधियों के साथ-साथ अवैध रूप से शराब और पशु तस्करी में शामिल लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट लगाया जाए।
 

एसपी चंदौली की वर्कशाप में दिए गए टिप्स

अपराधियों की रीढ़ तोड़ने के लिए तेजी से होगा एक्शन

शराब और पशु तस्करों पर होगी कार्रवाई

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक ने आज सभी मातहतों को बुलाकर पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक खास वर्कशाप की। साथ ही साथ जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जाने वाले अभियान के बारे में भी विस्तार से बताया। इस दौरान सभी पुलिस अफसरों को संगठित अपराध करने वाले अपराधियों की रीढ़ पर प्रहार करने व उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने की स्पष्ट नीति की जानकारी दी गयी और कार्रवाई के तौर-तरीके भी बताए गए।

SP Chandauli

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सदर और ऑपरेशन के साथ-साथ समस्त क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित थे। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया गया कि जिले में संगठित और पेशेवर अपराधियों के साथ-साथ अवैध रूप से शराब और पशु तस्करी में शामिल लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट लगाया जाए।

इस दौरान सभी को प्रदेश सरकार की संगठित अपराध एवं अपराधियों की रीढ़ पर प्रहार तथा कठोरतम कार्यवाही की स्पष्ट नीति के बारे में जानकारी देकर  चन्दौली पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने एवं संगठित अपराध पर की जाने वाली कार्रवाई को और अधिक प्रगतिशील बनाने के बारे में अन्य आदेश निर्देश दिए गए।  इस कार्यशाला में संगठित अपराधों व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही, उसमें समाहित प्राविधानों की विधिसम्मत जानकारी संयुक्त निदेशक अभियोजन चन्दौली द्वारा दिया गया। इसके साथ अन्य विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की गई।

SP Chandauli

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक में सभी मतदाताओं को इस बात का निर्देश दिया कि सभी लोगों को अपने-अपने थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनना है और उसका यथाशीघ्र समाधान करने की कोशिश करनी है, ताकि किसी शिकायत जिले के स्तर पर न आए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*