देखिए चंदौली में 1 इंस्पेक्टर व 10 सब इंस्पेक्टरों को कहां-कहां मिली तैनाती

कप्तान ने दिया कई को झटका तो कुछ लोगों को इनाम
इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह बने साइबर सेल के प्रभारी
इलिया के चौकी प्रभारी हो गए लाइन हाजिर
जानिए और किसको मिला इनाम
चंदौली जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार ने अपने कार्यकाल का पहला बड़ा फेरबदल किया है। रविवार की देर रात एक पुलिस इंस्पेक्टर और 10 उप निरीक्षकों को इधर से उधर करते हुए कई चौकी प्रभारियों के कार्यभार बदल दिए हैं। साथ ही साथ सभी से तत्काल नए स्थान पर चार्ज लेने का निर्देश जारी किया है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने देर रात चंदौली जनपद के एक इंस्पेक्टर और 10 उप निरीक्षकों का तबादला करते हुए इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह को विवेचना सेल से साइबर सेल का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा 10 अन्य उपनिरीक्षकों को नए स्थान पर तैनाती दी गई है।
आपको बता दें कि उप निरीक्षक रविंद्र सिंह को चंदौली थाने से हटकर हाईवे मंडी के चौकी प्रभारी का चार्ज दिया गया है। वहीं उप निरीक्षक शिवबाबू यादव को धीना थाने से धानापुर की नगवा घाट पुलिस चौकी पर नई तैनाती दी गई है। इसके साथ ही साथ अनंत भार्गव को बबुरी थाने से हटाकर नौगढ़ थाने की अमदहा पुलिस चौकी पर भेजा गया है, जबकि उप निरीक्षक रामदीन सिंह को नौगढ़ थाने से औरवाटांड़ पुलिस चौकी पर तैनात कर दिया गया है।
सैयदराजा थाने में तैनात उपनिरीक्षक जमीलउद्दीन खान को दुल्हीपुर पुलिस चौकी का नया चौकी प्रभारी बनाया गया है, जबकि सैदूपुर पुलिस चौकी पर संबंध दुर्गा दत्त यादव को सैदूपुर चौकी प्रभारी के रूप में बहाल कर दिया गया है। साथ ही उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा को अलीनगर थाने की ताराजीवनपुर पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है। वहीं उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार साहू को इलिया थाने की पुलिस चौकी से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। उप निरीक्षक रमेश यादव को मुगलसराय थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक बना दिया गया है। वहीं साइबर सेल प्रभारी के रूप में कम कर रहे दीपक कुमार को इलिया पुलिस चौकी का नया चौकी प्रभारी बनाकर एसपी ने काम करने का निर्देश दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*