जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में जारी है भीषण बिजली कटौती, पावर हाउस का हाल जानने पहुंचे सपा नेता मनोज सिंह डब्लू

मनोज सिंह डब्लू ने बिजली विभाग को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर निर्धारित समयसीमा में सुधार नहीं हुआ तो क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ मिलकर अमड़ा उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
 

बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों की नहीं सुनी जा रही आवाज

सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने बिजली विभाग को दी चेतावनी

अधिशाषी अभियंता ने दिया है ये आश्वासन

चंदौली जनपद में बढ़ती बिजली कटौती से त्रस्त ग्रामीणों की पीड़ा को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सोमवार को अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। वहां पहले से मौजूद अमड़ा, सकलडीहा और आसपास के ग्रामीणों ने नेता को बताया कि क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति चौबीस घंटे में सिर्फ एक घंटे ही हो रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

 Manoj Singh W

ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए मनोज सिंह डब्लू ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से फोन पर वार्ता कर क्षेत्र में व्याप्त भीषण बिजली संकट की जानकारी दी और त्वरित समाधान की मांग की।

उन्होंने कहा कि "अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा पूरा ग्रामीण क्षेत्र भीषण बिजली संकट झेल रहा है। गर्मी, पेयजल और बच्चों की पढ़ाई जैसी बुनियादी समस्याएं बिजली न होने से और बढ़ गई हैं। आज सब्र का बांध टूट गया है, इसलिए ग्रामीण उपकेंद्र तक पहुंचे हैं। अगर गुरुवार तक बिजली आपूर्ति दुरुस्त नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी।"

 Manoj Singh W

मौके पर पहुंचे एक्सईएन सकलडीहा और एसडीओ सकलडीहा ने बताया कि अमड़ा उपकेंद्र को बिजली की आपूर्ति गाजीपुर के जमानियां से होती है। फिलहाल वहां से सीमित मात्रा में बिजली मिल रही है, जिसे एक-एक घंटे के अंतराल पर विभिन्न फीडरों को बांटा जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि "मंगलवार तक आपूर्ति की स्थिति में सुधार किया जाएगा और गुरुवार से क्षेत्र को पर्याप्त बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी।"

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो उपकेंद्र जर्जर अवस्था में हैं, उन्हें भी जल्द ठीक करने की कार्य योजना बनाई जा रही है।

मनोज सिंह डब्लू ने बिजली विभाग को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर निर्धारित समयसीमा में सुधार नहीं हुआ तो क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ मिलकर अमड़ा उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

 Manoj Singh W

इस अवसर पर विकास सिंह, विशाल सिंह, बृजेश सिंह, शिवम सिंह, गोलू सिंह, टेमन सिंह, आनंद सिंह, मुकेश यादव, चंदन यादव, शेरू सिंह और समीर अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने बिजली आपूर्ति बहाल न होने की स्थिति में सामूहिक आंदोलन की चेतावनी दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*