जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने किया विरोध प्रदर्शन, अमित शाह के बयान की निंदा

समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह के द्वारा की गई टिप्पणी का विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया।
 

सपा विधायक का विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन

अमित शाह के द्वारा की गई टिप्पणी का विरोध

बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी का अपमान सहन न करने का ऐलान

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह के द्वारा की गई टिप्पणी का विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
 
 तस्वीर में आप देख सकते हैं कि समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव समाजवादी पार्टी के अन्य विधायकों के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा के परिसर में एकत्रित होकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 आपको बता दें कि लोकसभा में चर्चा के दौरान देश के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसको लेकर पूरे देश में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली। इसके बाद अमित शाह ने खुद मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस करके सफाई दी। उसके बाद भी यह मामला ठंडा नहीं पड़ा है। तमाम राजनीतिक दलों के लोग अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के नेता के कृत्य पर आपत्ति जता रहे हैं।

सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने प्रदर्शन की तस्वीर साझा करते हुए अपने फेसबुक पर लिखा...भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी के ख़िलाफ़ किए गए अपमान के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के विधायक साथियों के साथ विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी बाबा साहेब पर हुए अपमानजनक टिप्पणी का कड़ा विरोध करती है।

https://www.facebook.com/share/p/1E3vavpk59/

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*