जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलेभर के दिव्यांगों के लिए मौका, पाएं कृत्रिम अंग व सहयोगी उपकरण

जानकारी में बताया जा रहा है कि यह कैंप सकलडीहा, नियामताबाद, नौगढ़ चकिया और सदर विकासखंड में लगाए जाएंगे, जिसमें संबंधित तहसील भर के लोग शामिल होकर लाभांवित हो सकते हैं।
 

 एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगों के पास मौका

जिलाधिकारी ने जारी की सभी तहसीलों के लिए तारीखें

जानिए आप के तहसील में कब व कहां लगेगा कैंप

लाभ लेने के लिए क्या करना है काम

चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांग लोगों को चिन्हांकित करके शिविर के माध्यम से कृत्रिम अंग प्रदान करने तथा अन्य सहयोगी उपकरणों को देने के लिए 4 सितंबर से लेकर 9 सितंबर के बीच अलग-अलग विकास खंडों में शिविर लगाकर संबंधित तहसील क्षेत्र के लोगों को लाभांवित कराने की कोशिश की है।  जिले की सभी तहसीलों में शिविर लगाए जाने का आदेश भी जारी किया है, ताकि दिव्यांगों को प्रमाण पत्र तथा सहायक उपकरण आवश्यकता के अनुसार दिए जा सके। इसके लिए कृत्रिम अंग प्रदान करने वाले कंपनी एलिम्को के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

 Divyang People

जानकारी में बताया जा रहा है कि यह कैंप सकलडीहा, नियामताबाद, नौगढ़ चकिया और सदर विकासखंड में लगाए जाएंगे, जिसमें संबंधित तहसील भर के लोग शामिल होकर लाभांवित हो सकते हैं।

4 सितंबर को सकलडीहा विकासखंड में लगने वाले कैंप में चहनिया, धानापुरा और सकलडीहा विकासखंड के दिव्यांग शिरकत कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। जबकि नियमताबाद विकासखंड में 5 सितंबर को आयोजित होने वाले शिविर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के लाभार्थी जाकर कृत्रिम अंग प्राप्त कर सकते हैं।

 वहीं इस कैंप का आयोजन 6 सितंबर को नौगढ़ तहसील क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए नौगढ़ ब्लाक में किया जाएगा, जबकि चकिया तहसील के लोगों के लिए चकिया विकासखंड में 7 सितंबर को आयोजन होगा, जिसमें चकिया और शहाबगंज विकासखंड के लोग भाग ले सकते हैं।

 Divyang People

वहीं 9 सितंबर को सदर तहसील के लाभार्थियों के लिए चंदौली विकासखंड परिसर यह शिविर आयोजित होगा, जिसमें चंदौली सदर और बरहनी ब्लॉक के दिव्यांग भाग ले सकते हैं।

इस कैंप में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड भी बनाए जाएंगे। इसलिए सभी लाभार्थी जिनके पास यूडीआईडी कार्ड नहीं है। वह अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, राशन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज की फोटो और आय प्रमाण पत्र लेकर शिविर में आ सकते हैं।

 जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी सार्वजनिक करते हुए समस्त सांसदों, विधायकों और अधिकारियों को इस बात के लिए निर्देशित किया है कि इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग लोग इस शिविर  में पहुंचकर योजना का लाभ ले सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*