चंदौली जिले को एक और खुशखबरी : इन 4 जिलों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की खास सुविधा

बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में होगी सुविधा
3.70 करोड़ से खरीदी जाएंगी जांच मशीनें और उपकरण
सरकारी अस्पतालों में इलाज की गुणवत्ता में होगा सुधार
पूर्वांचल में चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और गाजीपुर को मिला बजट
चंदौली जिले के साथ पूर्वांचल के चार जिलों चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और गाजीपुर के मरीजों को अब बेहतर इलाज की सुविधा मिलने जा रही है। शासन ने इन जिलों के मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में अत्याधुनिक जांच मशीनें और उपकरण खरीदने के लिए करीब 3.70 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इससे सरकारी अस्पतालों में इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा और मरीजों को निजी जांच केंद्रों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

इस धनराशि से ईएनटी (नाक, कान, गला), हड्डी रोग, स्त्री रोग और इंडोस्कोपी से संबंधित जांच मशीनें और उपचार उपकरण खरीदे जाएंगे। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग बजट स्वीकृत किया गया है। सबसे अधिक 1.30 करोड़ रुपये की राशि चंदौली को मिली है। यहां बिहार सीमा पर स्थित नौबतपुर मेडिकल कॉलेज से जुड़ा जिला अस्पताल अब आधुनिक स्वरूप ले रहा है। कॉलेज परिसर में नया पांच मंजिला भवन बनकर तैयार है। कुछ डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं शुरू भी कर दी हैं, हालांकि भवन में अभी रंगाई-पुताई और फिनिशिंग का कार्य चल रहा है।

चंदौली के अस्पताल में एनस्थीसिया लैब, जनरल सर्जरी और इंडोस्कोपी यूनिट के लिए मशीनें लगाई जाएंगी। वहीं सोनभद्र जिले को 1.80 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है, जिससे ईएनटी, हड्डी रोग और सर्जरी यूनिट के उपकरण खरीदे जाएंगे। मिर्जापुर और गाजीपुर को 30-30 लाख रुपये मिले हैं। मिर्जापुर में स्त्री रोग, मेडिसिन और नेत्र रोग विभाग में आधुनिक जांच मशीनें लगेंगी। गाजीपुर में महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए सीटीज, ईसीजी और अन्य छोटी-बड़ी जांच मशीनें लगाई जाएंगी।
शासन का प्रयास है कि जब तक अस्पताल भवन पूरी तरह से हैंडओवर हो, उससे पहले ही सभी मशीनों और उपकरणों की खरीद और स्थापना का कार्य पूरा कर लिया जाए। संसाधन मिलने के बाद इन जिलों के सरकारी अस्पतालों में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*