जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विशेष सचिव गौरव वर्मा ने किया चंदौली मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराज़गी

विशेष सचिव गौरव वर्मा ने नौबतपुर में बने मेडिकल कॉलेज के मुख्य परिसर का निरीक्षण किया और वहां की संपूर्ण रूपरेखा का जायजा लिया।
 

विशेष सचिव ने प्रधानाचार्य से की कॉलेज की उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा

मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य की धीमी गति पर जताई नाराजगी

कमियों की पहचान कर जल्द सुधार के निर्देश दिए गए
 

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव गौरव वर्मा ने जनपद का दौरा किया, जिसके अंतर्गत उन्होंने नियमताबाद क्षेत्र के कठौरी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इसके बाद वे चंदौली में  मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने भवनों की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में संचालित व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए उनकी कार्यप्रणाली की भी जांच की।

Gaurav Verma Inspection

आपको बता दें कि विशेष सचिव गौरव वर्मा ने नौबतपुर में बने मेडिकल कॉलेज के मुख्य परिसर का निरीक्षण किया और वहां की संपूर्ण रूपरेखा का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और प्रगति की स्थिति को परखा। हॉस्पिटल निर्माण कार्य में हो रही देरी पर उन्होंने PWD के माध्यम से निर्माण कार्य देख रही संस्था को फटकार लगाई तथा जल्द से जल्द बिल्डिंग को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Gaurav Verma Inspection

गौरव वर्मा ने स्पष्ट किया कि मेडिकल कॉलेज को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए शासन द्वारा निर्देशित मंशा के अनुरूप निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि कमियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र दूर किया जा सके।
 उन्होंने यह भी कहा कि यह दौरा मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। साथ ही, कॉलेज में पाई गई खामियों को सुधारने के निर्देश भी प्रधानाचार्य को दिए गए हैं।

Gaurav Verma Inspection

इस निरीक्षण के दौरान , अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*