जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विशेष सचिव गौरव वर्मा ने चंदौली की गौशाला का किया निरीक्षण, कठौरी की व्यवस्थाओं की सराहना

विशेष सचिव ने सबसे पहले गोशाला परिसर की सफाई व्यवस्था को देखा, जिसके बाद उन्होंने पशुओं के रहने की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली।
 

चंदौली पहुंचे यूपी के विशेष सचिव गौरव वर्मा

गौशाला का निरीक्षण के साथ व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इसी तरह की व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव गौरव वर्मा ने शनिवार को जनपद चंदौली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नियमताबाद में कठौरी स्थित गोशाला का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोशाला में चल रही व्यवस्थाओं, पशुओं की देखभाल, साफ-सफाई और चारे-पानी की उपलब्धता की विस्तार से समीक्षा की।

बता दें कि गोशाला में पहुंचते ही विशेष सचिव ने सबसे पहले गोशाला परिसर की सफाई व्यवस्था को देखा, जिसके बाद उन्होंने पशुओं के रहने की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। गोशाला में स्वच्छता और अनुशासित देखभाल व्यवस्था को देखकर वह काफी संतुष्ट नजर आए।

gaurav verma inspection

गौरव वर्मा ने गोशाला के मेंटेनेंस की सराहना करते हुए कहा कि यह अन्य गोशालाओं के लिए एक आदर्श बन सकता है। उन्होंने गोशाला संचालकों और स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह की व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार गौ-संरक्षण और पशुपालन को लेकर गंभीर है, और इस दिशा में हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

gaurav verma inspection

इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश कुमार कुशवाहा, डिप्टी सीवीओ मूसाहिर अली, राजकुमार यादव, बीडीओ शरद चंद्र शुक्ला, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि व गौशाला के कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*