यूपी-बिहार के यात्रियों को इन स्पेशल ट्रेनों में मिलेगी कंफर्म सीट, दिवाली-ये हैं 17 छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें
दीपावली एवं छठ महापर्व पर स्पेशल रेलगाड़ियां
घर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की पहल
17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का आदेश
जानिए कब-कहां से खुलेंगी ट्रेनें
दीपावली एवं छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा हेतु़ पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने अथवा गुजरने वाली लगभग 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त 17 जोड़ी एवं एक वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन निम्नानुसार किया जाएगा ।
1. गाड़ी संख्या 04608 जम्मूतवी-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से 30.10.2024 एवं 04.11.2024 को 20.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 13.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04607 हावड़ा-जम्मूतवी पूजा स्पेशल 01.11.2024 एवं 06.11.2024 को हावड़ा से 23.45 खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 15.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी । इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय तथा प्रथम श्रेणी के क्रमशः एक-एक कोच होंगे । इस ट्रेन का परिचालन धनबाद-कोडरमा-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ के रास्ते किया जाएगा ।
2. गाड़ी संख्या 04680 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा स्पेशल ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 28.10.2024 एवं 02.11.2024 को 18.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 21.00 बजे कामाख्या पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04679 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल 31.10.2024 एवं 05.11.2024 को कामाख्या से 06.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 06.20 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी । इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच होंगे । इस ट्रेन का परिचालन न्यू जलपाईगुड़ी-बरौनी जंक्शन-हाजीपुर (वाया शाहपुर पटोरी)-छपरा के रास्ते किया जाएगा ।
3. गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 29.10.2024 एवं 03.11.2024 को 20.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 05.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा स्पेशल 31.10.2024 एवं 05.11.2024 को सहरसा से 10.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 06.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी । इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, साधारण श्रेणी के 13 कोच होंगे । इस ट्रेन का परिचालन हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा ।
4. गाड़ी संख्या 04520 अंबाला-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला से 25.10.2024 को 19.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 19.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04519 दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल 26.10.2024 को दरभंगा से 21.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
5. गाड़ी संख्या 06055 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल कोयम्बटूर से 26.10.2024 से 16.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 11.50 बजे खुलकर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में 06056 बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल 29.10.2024 से 19.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 23.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.45 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी ।
6. गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अहमदाबाद से 26.10.2024 से 16.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 08.25 बजे खुलकर रविवार को 16.50 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में 09462 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 27.10.2024 से 17.11.2024 तक प्रत्येक रविवार को 21.55 बजे खुलकर मंगलवार को 07.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी ।
7. गाड़ी संख्या 09011 उधना-गया स्पेशल उधना से 25.10.2024 को 22.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.00 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में 09012 गया-वडोदरा स्पेशल 27.10.2024 को 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी ।
8. गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा-गया स्पेशल वडोदरा से 29.10.2024 को 00.45 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.00 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में 09116 गया-वडोदरा स्पेशल 30.10.2024 को 10.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 14.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी ।
9. गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-जयनगर स्पेशल अहमदाबाद से 25.10.2024 को 16.35 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.30 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में 09468 जयनगर-अहमदाबाद स्पेशल 27.10.2024 को 10.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 01.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी ।
10. गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना स्पेशल दुर्ग से 28.10.2024 को 13.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 08794 पटना-दुर्ग स्पेशल 29.10.2024 को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी ।
11. गाड़ी संख्या 07315 अंबाला-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला से 04.11.2024 को 17.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 16.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-अंबाला पूजा स्पेशल 09.11.2024 को मुजफ्फरपुर से 13.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
12. गाड़ी संख्या 06287 सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल से 24.10.2024 को 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
13. गाड़ी संख्या 07649 मौला अलि (सिकंदराबाद)-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन मौला अलि से 28.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 16.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 07650 मुजफ्फरपुर-मौला अलि पूजा स्पेशल 30.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से 04.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
14. गाड़ी संख्या 03507 आसनसोल-नौतनवां स्पेशल आसनसोल से 02.11.2024 को 16.05 बजे खुलकर अगले दिन 07.35 बजे नौतनवां पहुंचेगी । वापसी में 03508 नौतनवां-आसनसोल स्पेशल 03.11.2024 को 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 01.25 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
15. गाड़ी संख्या 03501 आसनसोल-कटिहारं स्पेशल आसनसोल से 03.11.2024 को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.30 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल 04.11.2024 को 04.15 बजे खुलकर 14.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
16. गाड़ी संख्या 03503 आसनसोल-पटनां स्पेशल आसनसोल से 03.11.2024 को 13.20 बजे खुलकर 20.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 03504 पटना-आसनसोल स्पेशल 04.11.2024 को 00.05 बजे खुलकर 06.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
17. गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटनां स्पेशल आसनसोल से 04.11.2024 को 13.20 बजे खुलकर 20.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 03512 पटना-आसनसोल स्पेशल 05.11.2024 को 00.05 बजे खुलकर 06.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
18. गाड़ी संख्या 03505 आसनसोल-पटनां स्पेशल आसनसोल से 05.11.2024 को 13.50 बजे खुलकर 20.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 03506 पटना-आसनसोल स्पेशल 06.11.2024 को 00.05 बजे खुलकर 06.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
यात्रीगण एनटीईएस द्वारा रेल परिचालन से जुड़ी समस्त जानकारी अद्यतन रूप से प्राप्त कर सकते हैं ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*