चंदौली जिले के 269 गांवों में बन जाएंगे खेल के मैदान, 10 दिसंबर तक काम पूरा करने का आदेश
जिलाधिकारी ने समीक्षा मीटिंग में दी जानकारी
269 गांवों में हर हालत में बन जाएंगे खेल के मैदान
10 दिसंबर तक की है डेटलाइन
इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने जिलाधिकारी को इस बात की जानकारी देकर बताया है कि चंदौली जिले में 269 खेल मैदानों को 10 दिसंबर तक हर हालत में पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी की समीक्षा में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन-जिन गांवों में खेल मैदाने के लिए जमीन उपलब्ध है, वहां पर 10 दिसंबर तक खेल मैदान को समतल करके खेलने के लिए तैयार कर लिया जाएगा और सभी संबंधित गांवों में खेल किट वितरित करके ग्राम वासियों को उसका उपयोग करने की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार स्थानीय स्तर पर खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए हर गांव में खेल का मैदान बनाने की योजना पर कार्य कर रही है। इस दौरान कई जिलों में अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं और वहां खेल मैदानों को व्यवस्थित करके वहां ओपन जिम और खेलकूद की तमाम सुविधाओं की व्यवस्था भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*