जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाने की योजना कैसे होगी सफल, कई जगह नहीं है खाली जमीन

चंदौली जिले के सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान निर्माण की योजना जमीन उपलब्ध न होने के कारण जमीन पर नहीं उतर पा रही है। इसके पीछे तमाम तरह के कारण गिनाए जा रहे हैं।
 

हर ग्राम पंचायत में बनेगा खेल का मैदान

734 ग्राम पंचायतों में सिर्फ 76 खेल मैदान

 200 खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित

 

चंदौली जिले के सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान निर्माण की योजना जमीन उपलब्ध न होने के कारण जमीन पर नहीं उतर पा रही है। इसके पीछे तमाम तरह के कारण गिनाए जा रहे हैं। कहीं पर जमीन उपलब्ध नहीं है तो कहीं पर उपलब्ध जमीन में खेल मैदान बनाए जाने की संभावना न के बराबर है। ऐसे में सरकार की इस योजना को लागू करने में ग्राम प्रधान और अधिकारी दोनों परेशान है।

आप को बता दें कि 734 ग्राम पंचायतों में सिर्फ 76 खेल मैदान बन पाए है। इसके साथ ही 200 खेल मैदान के लिए जमीन की पहचान हो पाई है। जहां पर जमीन को समतल करके खेलकूद लायक बनाने की तैयारी की जा रही है।

मनरेगा उपायुक्त का कहना है कि जमीन न मिलने के कारण मैदान का निर्माण नहीं हो पा रहा है। गांव में खेल सुविधा के लिए सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण के लिए पिछले साल संकल्प लिया गया है। जिसके तहत अभी तक सिर्फ 76 खेल मैदान ही बन पाए हैं। तैयार खेल मैदान को अभी तक युवा कल्याण विभाग को सुपुर्द भी नहीं किया गया है।

मनरेगा उपायुक्त आर के चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाने का काम किया जा रहा है। अभी तक जमीन मिलने पर 76 खेल मैदान का निर्माण हो पाया है। इसमें सदर विकास खंड में 17, चकिया में 14, नियामताबाद में 10, शहाबगंज में आठ, सकलडीहा, बरहनी में सात सात, चहनिया, धानापुर में चार चार खेल मैदानबनकर तैयार है। जल्द ही तैयार खेल मैदान युवा कल्याण विभाग को सुपुर्द किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि युवाओं को खेल की सुविधाएं प्राप्त हों।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*