जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हर गांव में खेल मैदान बनाने का काम तेज, पहले चरण में बन रहे 264 गांवों खेल के पार्क

चंदौली जिले के 9 विकास खंडों के 734 ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान बनाने की पहल शुरू की जा रही है। इस अभियान के दौरान पहले चरण में 264 गांवों को चिह्नित कर खेल मैदान बनाने का काम किया जा रहा है।
 

हर खेल मैदान में होंगी खेल की सुविधाएं

 ओपने जिम व दौड़ने के लिए ट्रैक

वॉलीबाल व फुटबाल के लिए होगी जगह

जानिए और कौन-कौन सी मिलेगी सहूलियत

 

चंदौली जिले के 9 विकास खंडों के 734 ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान बनाने की पहल शुरू की जा रही है। इस अभियान के दौरान पहले चरण में 264 गांवों को चिह्नित कर खेल मैदान बनाने का काम किया जा रहा है। खेल मैदान पर होने वाले खर्च को मनरेगा से पूरा किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में एक एकड़ से ऊपर जमीन पर बनने वाले खेल मैदान में ओपन जिम, दौड़ के लिए ट्रैक तैयार करने के साथ-साथ वॉलीबाल व फुटबाल आदि खेलों के लिए भी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में युवा खिलाड़ियों के अंदर छिपी खेल प्रतिभाएं बाहर आएंगी और जिले का नाम देश विदेश में रोशन करेंगी।


योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के नई पहल की शुरुआत की है। इससे गांव के खिलाड़ियों में खेल के प्रति रूचि, जागरूकता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं मानसिक विकास के लिए प्रयासरत है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान बनाने के साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि गांव से निकलकर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कर सकें। 

इसी के लिए जिले के सभी 734 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाने की योजना है। इसके लिए हर ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज की एक एकड़ से अधिक जमीन चिह्नित की जा रही है। फिलहाल पहले चरण में 264 गांवों को चयन कर खेल मैदान बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। खेल मैदान में वॉलीबाल व फुटबाल के लिए पोल और नेट सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। खेल मैदान पर खिलाड़ियों के लिए ओपेन जिम के साथ ही दौड़ने के लिए ट्रैक, वालीबाल और फुटबाल खेलने के लिए व्यवस्थाएं रहेंगी। साथ ही खिलाड़ियों को खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की प्रतिभाओं में निखार आएगा। 

इस तरह की सुविधाएं मिलने के बाद खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर जिले, मंडल, प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश का नाम रौशन करेंगे।

Sports Ground

इस बारे में जानकारी देते हुए मनरेगा उपायुक्त रविंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि जिले में चिह्नित ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम पंचायतों में एक एकड़ से उपर जमीन ली जा रही है। खेल मैदान के लिए मनरेगा से धन खर्च किए जा रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*