जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीएमश्री विद्यालयों के बीच पहली बार हुई जनपद स्तरीय प्रतियोगिता

खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा उनके शिक्षा कार्यों में अमृत का काम करता है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए अपील किया।
 

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्कूल चकिया प्रथम व द्वितीय का दबदबा

अव्वल छात्रों को पुरस्कृत कर बढ़ाया गया हौसला

फुटबाल में गाजीपुर व संघति ने जीता मुकाबला

चंदौली जिले के चकिया के पीएमश्री विद्यालयों की प्रथम जनपद स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय चकिया द्वितीय के बेहतर प्रदर्शन पर नगर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बच्चों को पुरस्कृत किया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय व द्वितीय के बच्चों ने बढ़-चढ़‌कर प्रतिभाग लिया। कक्षा पांच की छात्रा वैष्णवी राजभर ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम और नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं चकिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम के छात्रों ने राष्ट्रीय एकांकी व लोक नृत्य में प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह का आयोजन वार्ड सभासद मीना विश्वकर्मा के नेतृत्व में मुख्य अतिथि नगर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, सभासद ज्योति गुप्ता प्रधानाध्यापक काशीनाथ के उपस्थिति में किया गया। अतिथियों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विद्यालय का नाम रोशन करने वालो कुमारी अन्नया, नेहा सैनी, सत्यम, सेवा गोंड, राशि खरवार, जान्हवी, अभिषेक, भूमि भारद्वाज, शिवांगी व पिंकी आदि को अंगवस्त्रम्, स्मृति चिह्न प्रमाण पत्र, मेडल व शिक्षण किट से पुरस्कृत किया गयामुख्य अतिथि चेयरमैन ने कहा कि प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान देकर आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है।

खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा उनके शिक्षा कार्यों में अमृत का काम करता है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए अपील किया। गीता देवी, नीतू देवी, मूराती राय, वसंती को सम्मानित किया गया। इस दैरान रजनी जायसवाल, सरिता पाल, कुसुम यादव, सुनील कुमार मौजूद रहे। संचालक पूर्व सभासद विजय विश्वकर्मा ने किया।

वही तारापुर स्थित वन विभाग के खेल मैदान में जिला स्तरीय फुटचाल प्रतियोगिता अशोका स्पोटिंग क्लब ताराजीवनपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में सोमवार को दे मैच खेला गया। खचाखच दर्शकों के भीड रोमांचक मैच देखकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम करते रही। तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

गाजीपुर व रहीदिया स्पोर्टिंग क्लब डिग्घी के बीच खेले गए मैच में गाजीपुर की टीम 1-0 से विजय रही। दूसरा मैच डालमिया सनबीम संघति व मीरजापुर के बीच खेला गया। इसमें डालमिया सनबीम की टीम ने 1-0 से विजगी रही। निर्णायक की भूमिका आजाद यादव ने निभाई।

मुख्य अतिथि अंशु राजगुरु व डा. विजय पाल ने कहा कि खेत खलिहान तक खेले जाने वाले भारतीय खेल फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन होना जरूरी है।

इस दौरान मुख्य रूप से रामजन्म बागी, डा. अनिल मोरे, कोच सलीम अंसारी, अशोक सिंह टुनटुन, मुस्टु सिंह, सन्नी यादव सहित तमाम खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*