जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में रिक्त सीटों पर होगी स्पॉट काउंसलिंग, ऐसे मिल रहा है एडमिशन का मौका

चंदौली जिले के अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से रिक्त सीटों को भरा जाएगा। काउंसिलिंग में सिर्फ इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए छात्र छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे।
 

काउंसलिंग के दौरान चूके विद्यार्थियों के पास एडमिशन का मौका

ऐसे छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं लाभ

  22 और 23 अक्टूबर को होने जा रही है स्पॉट काउंसिलिंग

 इन दस्तावेजों को लेकर है जाना

 

चंदौली जिले के अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से रिक्त सीटों को भरा जाएगा। काउंसिलिंग में सिर्फ इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए छात्र छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए जिला स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। केवल 2 दिनों के भीतर खाली सीटें भरने के लिए यह सुविधा दी गयी है।

बताते चलें कि चंदौली पॉलिटेक्निक सहित कई जगहों पर कई सीटें खाली हैं। इसलिए 22 और 23 अक्टूबर को स्पॉट काउंसिलिंग के जरिए इनको भरने की कोशिश की जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए चंदौली पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने बताया कि सभी कॉलेजों में अंतिम चरण की काउंसलिंग के समाप्त होने के बाद 22 और 23 अक्टूबर को स्पॉट काउंसिलिंग होगी। स्पॉट काउंसलिंग के लिए कॉलेज के प्राधानाचार्य, एक वरिष्ठ संकाय सदस्य और एक सदस्य को जिलाधिकारी की ओर से नामित किया जाएगा।

spot counselling

इस काउंसलिंग के लिए जिन छात्र-छात्राओं को कोई भी सीट आवंटित नहीं हो पाई थी, वे अपनी स्पॉट काउंसलिंग करा कर एडमिशन ले सकते हैं। स्पॉट काउंसलिंग  के लिए आवश्यक दस्तावेज जरूरी हैं, जिनको लेकर कॉलेज में जाना है। 

spot counselling

ये दस्तावेज हैं जरूरी


छात्र-छात्राओं को संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का आंतरिक पत्र, संयुक्त परीक्षा का प्रवेश पत्र, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं अंक पत्रों की मूल प्रति, संबंधित बोर्ड की अंक तालिका की इंटरनेट प्रतियां के साथ-साथ हर पेपर की दो-दो छाया प्रति, छात्र-छात्राओं की हाई स्कूल परीक्षा उत्तर प्रदेश के बाहर से उत्तीर्ण होने पर निवास प्रमाण पत्र, अंतिम शैक्षणिक संस्था का टीसी माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति, अंतिम शैक्षिक संस्था द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र छात्र-छात्राओं को उनके माता-पिता अभिभावक का आधार कार्ड, छात्र-छात्राओं का नवीनतम फोटो 10 प्रति के साथ आना है। इन सब डॉक्यूमेंट्स को रखने वालों को ही मौका मिलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*