स्टेट ऑफ आर्ट होलसेल मत्स्य बाजार का काम दिसंबर तक होगा पूरा, अगले सत्र से मिलेगा लाभ
मंडी निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने किया दौरा
स्टेट ऑफ आर्ट होलसेल मत्स्य बाजार के निर्माण कार्य तेजी से जारी
भवन के फिनिशिंग का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण
प्रोजेक्टर मैनेजर को कार्य में तेजी लाने का निर्देश
चंदौली जिले के नवीन मंडी परिसर में चल रहे स्टेट आफ आर्ट होलसेल मत्स्य बाजार के निर्माण में अभी तीन माह और लगेंगे। शनिवार को मंडी निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके साथ ही प्रोजेक्टर मैनेजर को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। ताकि निर्माण पूर्ण होने से मत्स्य पालकों को इसका लाभ मिल सके।
आपको बता दें कि मत्स्य मंडी का निर्माण जुलाई में ही पूर्ण होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण नवीन मंडी परिसर में ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम बनाए जाने व पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर निर्माण कार्य लगभग एक माह तक ठप रहा। ऐसे में कार्य को सुचारु रूप से चालू करने में विलंब हुआ। वर्तमान में भवन के फिनिशिंग का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। फाल सिलिंग, आरसीसी रोड, प्लास्टर फ्लोरिंग सहित इलेक्ट्रिक का कार्य अभी शेष है।
इसी क्रम में शनिवार को मंडी निदेशक ने निर्माण कार्य का मुआयना किया और मौके की तस्वीर देखकर कहा कि कार्य में तेजी लाएं, ताकि शासन के मंशा के अनुरूप मत्स्य पालकों को मंडी के निर्माण का लाभ जल्द से जल्द मिल सके।
निर्माण में खर्च होगा 61.87 करोड़
मत्स्य मंडी के निर्माण में 61.87 करोड़ रुपये खर्च हो रहा है। तीन मंजिला भवन अंतरराष्ट्रीय स्तर की अल्ट्रा माडल मत्स्य मंडी का निर्माण दस हजार वर्ग मीटर में कराया जा रहा है। मंडी के बनने से पूर्वांचल के मत्स्य पालन करने वालों की आय तो दोगुनी होगी ही, साथ ही 1500 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मछली से संबंधित सभी कारोबार एक छत के नीचे होगा। यहां फिश रेस्टोरेंट, प्रशिक्षण के लिए कांफ्रेंस हाल, प्रोसेसिंग यूनिट समेत कई तरह की सुविधाएं होंगी।
मछली के आकार की बन रही है बिल्डिंग
मछली के आकार की इस बिल्डिंग में मछली पालन के तरीकों, मार्केटिंग, तकनीक, एक्सपोर्ट से लेकर मछली के कई प्रकार के पकवान पकाने और खाने की भी सुविधा होगी। इसमें मछली का होलसेल और रिटेल मार्केट होगा। सीड्स, फीड्स, चारा, दवाएं, कोल्ड स्टोरेज, म्यूजियम और अन्य उपकरण सभी चीजें एक छत के नीचे उपलब्ध होंगी। मछली पालन को लेकर दुनिया भर में चल रही नई तकनीक का प्रदर्शन आधुनिक एग्जीबिशन हाल में किया जाएगा।
प्रोजेक्टर मैनेजर एसपी पांडेय बोले-
इस संबंध में प्रोजेक्टर मैनेजर एसपी पांडेय ने बताया कि मत्स्य मंडी का निर्माण कार्य दिसंबर में पूर्ण होगा। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। बाकी काम जल्द ही पूरा करने की तैयारी है। ताकि अब और इंतजार न करना पड़े।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*