जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती गीता बिंद ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

इस दौरान नवजात बच्चियों के माताओं तथा परिवारजनो से मुलाकात कर कहा कि बच्चियों के जन्म पर उदास न हो बल्कि उत्सव मनाए।
 

अस्पताल में नवजात बच्चियों के जन्म के अवसर पर काटा केक

इमरजेंसी वार्ड में जाकर मरीजों का जाना हाल

अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए दिया निर्देश

चंदौली जिले में राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या श्रीमती गीता बिंद द्वारा  पंडित कमला पति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय एवं मातृ शिशु विंग का निरीक्षण किया गया। मा०सदस्या ने महिला वार्ड,पुरुष वार्ड,इमरजेंसी वार्ड में जाकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की।इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्था का भी हाल जाना और अस्पताल की व्यवस्था को और भी चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

  Geeta Bind inspected

आपको बता दें कि मातृ शिशु विंग के निरीक्षण के दौरान मा०सदस्या ने पूरे परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इस दौरान नवजात बच्चियों के माताओं तथा परिवारजनो से मुलाकात कर कहा कि बच्चियों के जन्म पर उदास न हो बल्कि उत्सव मनाए। बेटे-बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करें बेटियों को भी अच्छी शिक्षा दे,उनको जागरूक करे, आजादी दे उनके सपनो को दबाए नहीं बल्कि उनके सपनो को साकार करने में उनका भरपूर सहयोग करे।

  Geeta Bind inspected

  Geeta Bind inspected

बताते चलें कि मा० सदस्या ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात बच्चियों के जन्म के अवसर पर कन्या जन्मोत्सव केक काट कर मनाया तथा माताओं को कन्या जन्मोत्सव सम्मान पत्र दे कर सम्मानित व किट वितरण किया।

  Geeta Bind inspected

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  वाई के राय,जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

  Geeta Bind inspected

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*