जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एसपी चंदौली के अगले शिकार बने जनक सिंह, फरमान न माने पर लाइन हाजिर

पुलिसकर्मियों द्वारा कार्य सरकारी आदेशों व  कार्यों लेकर इस प्रकार की लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी पुलिसकर्मी को बख्शने की कोशिश नहीं की जा रही है।
 

मुगलसराय कोतवाली के उपनिरीक्षक लाइन हाजिर

जनक सिंह ने नहीं माना था कप्तान का आदेश

जानिए क्या संदेश देना चाह रहे हैं कप्तान

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा मातहतों के ऊपर शिकंजा कसने की पहल जारी है। अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते एक के बाद एक उप निरीक्षकों पर कार्यवाही की जा रही है। अबकी बार पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही का शिकार मुगलसराय कोतवाली के उप निरीक्षक जनक सिंह बने हैं, जिन्होंने पुलिस अधीक्षक के आदेश के बावजूद बीती रात कोई चेकिंग अभियान नहीं चलाया।

बताया जा रहा है कि दिनांक 9 जुलाई 2024 की शाम 6 से रात 8 बजे तक पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जनपद में अपराध नियन्त्रण व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही व रोकथाम तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के विरूद्ध सभी थानों को चेकिंग अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया था, जिसमें थाना मुगलसराय के हल्का प्रभारी जनक सिंह द्वारा अपने हल्का क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी।

sub inspector janak singh

जानकारी में इनके हल्का क्षेत्र में उच्चाधिकारियों के आदेशों का उल्लघंन की खबर मिलते ही कप्तान ने तत्काल लाइनहाजिर करने का आदेश जारी कर दिया। पुलिसकर्मियों द्वारा कार्य सरकारी आदेशों व  कार्यों लेकर इस प्रकार की लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी पुलिसकर्मी को बख्शने की कोशिश नहीं की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक में सख्त लहजे में कार्यवाही करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की है कि जो भी पुलिसकर्मी उनके आदेश की अवहेलना करते हुए पाया जाएगा, उसको कभी बख्शा नहीं जा सकता है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक के इस आदेश के बाद पुलिसकर्मियों के अंदर खौफ देखा जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*