भ्रष्टाचार छुपाने में एक और सेक्रेटरी पर हुई कार्यवाही,जन सूचना नहीं देने पर आयोग ने लगाया जुर्माना
सूचना आयोग में शिकायत के बाद कार्यवाही
सेक्रेटरी पर लगाया गया जुर्माना
सकलडीहा विकासखंड के चतुर्भुजपुर गांव का मामला
चंदौली जनपद के सकलडीहा विकासखंड क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव के सेक्रेटरी महेंद्र यादव पर जन सूचना नहीं देने पर जन सूचना आयोग ने 25000 रुपए का जुर्माना लगाया है। यह पंचायत सचिव गांव के एक शिकायतकर्ता के द्वारा बार-बार मांगी गई सूचना का जवाब नहीं दे रहा था।
इस संबंध में पीड़ित चतुर्भुजपुर गांव निवासी वासुदेव यादव ने बताया कि गांव में व्यापक तरीके से ग्राम प्रधान व सेकेट्री द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। जिसको उजागर करने के लिए मेरे द्वारा विगत कई महीनो से जन सूचना मांगी गई,लेकिन जन सूचना नहीं दिया गया, जिस पर मैं जन सूचना आयोग में अपील किया और जन सूचना आयोग द्वारा सेक्रेटरी के ऊपर 25000 रुपए का अर्थ दंड लगाया गया है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सकलडीहा ने बताया कि अभी कोई लेटर नहीं मिला है। लेटर मिलने पर उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी । अगर कोई आदेश आता है तो पंचायत सचिव के ऊपर जुर्माना लगाकर कार्यवाही होगी।
आपको बता दें कि सकलडीहा विकासखंड में भ्रष्टाचार छुपाने को लेकर इसकी पहले भी कई सेक्रेटरी द्वारा जन सूचना नहीं देने पर आयोग ने जुर्माना लगाया है। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग रहा। अब देखना है कि आदेश के आने के बाद खंड विकास अधिकारी मामले में किस तरह से कार्यवाही करते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*