जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवरात्रि में उठाइए लाभ और डाकघर में खोलिए सुकन्या समृद्धि खाता, ये है तरीका

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष तक की बेटियों का खाता डाकघर में खुलवाया जा सकता है। इसमें आठ प्रतिशत ब्याज मिलता है। यह किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है।
 

अपनी छोटी बेटियों के भविष्य के बारे में सोचें

डाकघर की ओर से एक खास पहल में जुड़ें

मात्र 250 से खुलने वाला खाता है वरदान

जानिए क्या क्या हैं फायदे


शारदीय नवरात्रि में डाकघर की ओर से एक खास पहल की जा रही है। इस दौरान बेटियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए अभियान चलाया जाने वाला है। यह अभियान चंदौली सहित वाराणसी परिक्षेत्र के 6 जिलों में चलाकर अधिक से अधिक खाते खोले जाएंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष तक की बेटियों का खाता डाकघर में खुलवाया जा सकता है। इसमें आठ प्रतिशत ब्याज मिलता है। यह किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है। मात्र 250 से खुलने वाला यह खाता बेटियों की पढ़ाई एवं शादी के लिए एक वरदान की तरह है।

इसमें आयकर की धारा 80 सी के तहत आयकर में डेढ़ लाख तक की छूट का भी प्राविधान इस खाते में हैं। उन्होंने कहा कि परिवार की बेटियों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन कर सकते हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक अधीक्षक डाकघर दिलीप सिंह यादव ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए बिटिया के जन्म प्रमाण पत्र की प्रति और उसके माता या पिता के आधार कार्ड की प्रति और दो फोटो के साथ नजदीकी डाकघर में संपर्क किया जा सकता है। जिले में खाता खोलवाने के लिए चंदौली में हेल्पलाइन नंबर 9936391923 और 9161134540 जारी किए गए हैं। चंदौली में अब तक 13 हजार से अधिक बालिकाओं के सुकन्या खाते खोले जा चुके हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*