पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने ASP को लगाया सिल्वर मेडल, एसपी अनिल कुमार यादव रहे मौजूद

76वें गणतंत्र दिवस पर मिला है मेडल
अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के सिल्वर मेडल
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को मिला है गोल्ड मेडल,
चंदौली जिले में 76वें गणतंत्र दिवस पर शौर्य के आधार पर सिल्वर मेडल पाने वाले चंदौली जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह को आज पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और अनिल कुमार यादव द्वारा मेडल प्रदान किया गया। पुलिस कार्यालय में दोनों पुलिस अधीक्षकों की मौजूदगी में उनका सिल्वर मेडल लगाया गया। साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी गई।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और अनिल कुमार यादव ते द्वारा ऐसे ही सराहनीय कार्य करते हुए सेवाकाल में आगे बढ़ाने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की गई।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के 10 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अलग-अलग मेडल और प्रशंसा पत्र दिए गए हैं, जिनमें पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को पुलिस में सराहनीय योगदान के लिए शौर्य के आधार पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*