चहनियां में अटल बिहारी और सकलडीहा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगवाना चाहते हैं सूर्यमुनी तिवारी
चंदौली के विकास के लिए भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी की पहल
समस्याओं और मागों को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र
बबुरी को स्वतंत्र विकास खंड का दर्जा देने की भी रखी मांग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चंदौली दौरे के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूर्यमुनी तिवारी ने एक महत्वपूर्ण मांग पत्र सौंपा। इस पत्र में जनपद की जमीनी समस्याओं और विकास से जुड़ी अहम जरूरतों को शामिल किया गया।

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री का ध्यान विशेष रूप से सकलडीहा क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण अंचलों की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान होते हुए भी आज भी सिंचाई, उच्च शिक्षा और बुनियादी प्रशासनिक सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। उन्होंने चंदौली में एक कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव रखा, जिससे वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा मिल सके और किसान तकनीकी रूप से सशक्त बनें।

इसके अलावा, ग्राम बबुरी को स्वतंत्र विकास खंड का दर्जा देने की मांग भी प्रमुख रही, जिससे क्षेत्रीय योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन संभव हो सके। विकास के प्रतीकों को सम्मान देने की दिशा में सूर्यमुनी तिवारी ने चहनियां चौराहे पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा और सकलडीहा चौराहे पर जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थापना का सुझाव दिया। उन्होंने बबुरी सहित आसपास के गांवों को गंगा नहर परियोजना से जोड़ने की भी मांग की, जिससे सिंचाई की स्थिति में सुधार हो और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मदद मिल सके।

तिवारी ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन जनहितकारी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करेंगे और चंदौली के समग्र विकास को नई दिशा देंगे। बैठक में जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के भविष्य को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






