PM मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक इन कामों पर होगा जोर, डीएम ने दिए आदेश
कई विभागों के लिए संयुक्त आदेश के बाद तैयारी मीटिंग
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होंगे ये काम
गांवों और शहरों में होने वाले कार्यों के लिए आया फरमान
स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर होंगे काम
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान होगा शुरू
प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव के शासनादेश संख्या-33-3099/96/2024 पंचायती राज अनुभाग-3 लखनऊ दिनांक 05.09.2024 एवं सचिव महोदय जल शक्ति मंत्रालय एवं सचिव आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त पत्र संख्या-13/7/2024-एस०बी०एम०-IV दिनांक 28.08. 2024 के क्रम में जिलाधिकारी महोदय चन्दौली के पत्र संख्या-1439 दिनांक 10.09.2024 द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर "स्वच्छता ही सेवा-2024" अभियान, दिनांक 14 सितम्बर से दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 तक "स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" की थीम पर मनाये जाने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त के सन्दर्भ में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी एवं सम्बन्धित विभागों के साथ जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय चन्दौली की अध्यक्षता में बुधवार दिनांक 11 सितंबर 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिनांक 17 सितंबर से दिनांक 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी है।
बैठक में निम्नलिखित गतिविधियों का सम्पादन किये जाने के निर्देश दिये गये यथा- एक पेड़ मों के नाम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया जाना, शैक्षिक व सार्वजनिक प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जाना, डिजिटल प्लेट फार्म के माध्यम से 03 आर मोड (रिडयूस, रीयूज रिसायकल) केन्द्रों चिन्हित करना, पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के संदेश को प्रचारित व प्रसारित करना, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलियां, मानव श्रृंखला, स्वच्छता चौपाल विशेष वार्ड की बैठकें और ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करना, वार्ड/ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत साफ-सफाई की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए स्वच्छ वार्ड / स्वच्छ ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन, विशेष ग्राम सभा की सामुदायिक बैठकों के माध्यम से साफ-सफाई एवं स्वच्छता के विषय एवं उनके समाधान पर केन्द्रित चर्चा करना प्रमुख कार्य होगा।
इसके अलावा ब्लैक स्पॉट की पहचान ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में सबसे गंदे ब्लैक स्पॉट की पहचान करना, दौड़ साईक्लाथान और मैराथन आयोजित किया जाना, स्कूली बच्चों के साथ शैक्षिक संस्थानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कविता, निबंध, चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित करना तथा युवाओं को सम्मिलित करने और जागकरूता फैलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित नारे लेखन, प्रश्नोत्तरी और जिंगल प्रतियोगिताएं आयोजित करना, वन नेशन राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजनाएं आधार कार्ड, एस०बी०एम० (जी०) परिसंपत्तियों जैसे अपशिष्ट संग्रह वाहन, अपशिष्ट प्रसंस्करण संयत्र स्थल और आस-पास के क्षेत्रों आदि का नवीनीकरण, मरम्मत, पेंटिंग और रख-रखाव, समुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों व सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सफाई, रंगाई और पेटिंग, केयर टेकर का नाम व मोबाईल नम्बर अकिंत करना, सामुदायिक शौचालय के खुलने व बन्द होने का समय अंकित करना प्रमुख काम किया जाएगा।
सफाई कार्य में लगाये गये श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सफाई मित्रों के लिये स्वास्थ्य देखभाल उपचार केन्द्र कैम्पों को राज्य / केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के समन्वय से आयोजित कराया जायेगा, स्वास्थ्य बीमा के लिये आयुष्मान भारत एवं पी०एम० जन आरोग्य योजना (पी०एम० जे०ए०वाई), टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (पी०एम०ए०वाई), गैस कनेक्शन के लिए पी०एम० उज्जवला योजना, लोन व ऋण आदि के लिए स्वच्छता उद्यमी योजना (एस०यू०वाई०) और बैंक वित्त पोषण लिंकेज व पी०एम० जनधन योजनाउ के माध्यम से जन समुदाय को लाभान्वित करना।
बैठक में सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) व जिला कन्सलटेन्ट (स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण) उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*