जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के नगर निकाय दिखाते हैं स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा, जांच में फेल दिखी सुविधाएं

चंदौली जिले के मुगलसराय के नगर निकाय क्षेत्र में आने वाले शौचालयों को बेहतर किये जाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन की ओर से कराई गई ग्रेडिंग में चारों निकायों के 14 शौचालय फिसड्डी साबित हुए है।
 

17 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे पर हुयी थी चेकिंग

 केवल शौचालयों का दिख रहा ढांचा

हर जगह हैं साफ-सफाई व सुविधाओं का टोटा

 डीपीएम ने भेजी है सभी ईओ को रिपोर्ट

 

 चंदौली जिले के मुगलसराय के नगर निकाय क्षेत्र में आने वाले शौचालयों को बेहतर किये जाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन की ओर से कराई गई ग्रेडिंग में चारों निकायों के 14 शौचालय फिसड्डी साबित हुए है। इन शौचालयों का ढांचा तो जरूर खड़ा मिला, लेकिन न तो वहां दरवाजे लगे थे और न ही पानी के लिए टोटियां लगीं थीं। गंदगी ऐसी की मानो महीनों से साफ-सफाई न हुई हो। ग्रेडिंग आने के बाद स्वच्छ भारत मिशन की ओर से एक रिपोर्ट तैयार कर संबंधित निकाय के ईओ को भेज दी गई है।

17 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे मौके पर स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत शौचालयों को बेहतर बनाये जाने के लिए उद्देश्य से उसकी ग्रेडिंग स्वच्छ भारत मिशन की ओर से कराई गई थी। ग्रेडिंग के कार्य में महिला समूहों को लगाया गया था। इस कार्य के लिए महिलाओं को सूची में शामिल सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कर 16 बिंदुओं पर ग्रेडिंग देनी थी।

 इसके तहत नगर पालिका पीडीडीयू नगर, नगर पंचायत चकिया, चंदौली और सैयदराजा को मिलाकर कुल 42 सामुदायिक शौचालयों की ग्रेडिंग की गई। इस दौरान पीडीडीयू नगर के 27 में आठ, चंदौली में चार में दो , सैयदराजा में पांच में से दो और चकिया में छह में दो सामुदायिक शौचालय फिसड्डी निकले। 

विभागीय सूत्रों के अनुसार इन सभी 14 शौचालय में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली। न तो यहां प्रकाश की व्यवस्था थी और न ही यहां दरवाजे लगे हुए थे। कई जगह तो पानी की टोटी भी गायब मिली। खस्ता हाल सामुदायिक शौचालय सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को मुंह चिढ़ाते नजर आये।

पर्याप्त हवादार, पानी की व्यवस्था, वॉश बेसिन साबुन पानी की सुविधा के साथ, शौचालय में कुंडी, महिला व पुरूष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार, दिव्यांगजनों के लिए सुविधा, शौचालय के बाहर शौचालय का नाम लिखा बोर्ड, शौचालय सीट की सफाई, डस्टबिन की सुविधा, पाइप व टोटी में लीकेज की स्थिति, शौचालय सेप्टिक से जुड़ा है, सेनेटरी पैड की उपलब्धता और सुरक्षित निपटान की सुविधा, पर्याप्त जल व्यवस्था, पर्याप्त बिजली की व्यवस्था, केयर टेकर की उपस्थिति, शिकायत पुस्तिका

जिले में  स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक अजय का कहना है कि विभाग की ओर से शौचालयों की ग्रेडिंग कराकर उसकी एक रिपोर्ट संबंधित नगर निकाय ईओ को प्रेषित कर दी गई है। अब उनको इन पर कार्रवाई करनी हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*