जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक दिन की जिलाधिकारी बनीं स्वेता यादव, जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं और समाधान के निर्देश

स्वेता यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में भाग लेकर आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।
 

महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने की पहल

मिशन शक्ति के तहत हो रहे कार्यक्रम

हाईस्कूल और इंटर क टॉपर स्वेता यादव को सौंपी गयी डीएम की कुर्सी

चंदौली जिले में  मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमरवीर इंटर कॉलेज, धानापुर की मेधावी छात्रा स्वेता यादव को एक दिन के लिए चंदौली का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। स्वेता यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में भाग लेकर आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।

Sweta Yadav

स्वेता यादव, जो हाईस्कूल 2023 में 96.67% अंकों के साथ जिला टॉपर और प्रदेश में नवें स्थान पर रहीं, इंटरमीडिएट में भी 88.40% अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनीं। उन्होंने बिजली, पानी, भूमि विवाद जैसी जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।

Sweta Yadav

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने स्वेता को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से बालिकाओं को बड़े सपने देखने और समाज में सशक्त भूमिका निभाने की प्रेरणा मिलती है। मिशन शक्ति का उद्देश्य बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ाना है।

Sweta Yadav

स्वेता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक दिन की जिलाधिकारी बनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याएं सुनना और समाधान देना एक बड़ी जिम्मेदारी है, और इस अनुभव ने उन्हें भविष्य में आईएएस बनकर समाज सेवा का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।

Sweta Yadav

इसके अतिरिक्त, स्वेता ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण कर वहां कार्यरत महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान की जानकारी दी और महिला सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Sweta Yadav

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*