चंदौली जिले में पीएम कुसुम योजना का उठाइए लाभ, ये है तरीका

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022 का हो रहा पालन
संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान
पाइए सब्सिडी और लगाइए सोलर पंप
जानिए 3 खास योजनाओं के बारे में
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022 के अन्तर्गत एमएनआरई, भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान ( पीएम कुसुम ) कम्पोनेन्ट-सी योजना के क्रियान्वयन हेतु पीएम कुसुम घटक सी-1 योजनांतर्गत प्रदेश में विभिन्न क्षमता के स्थापित निजी आनग्रिड पम्प ( किसानों के सामान्य बिजली से संचालित निजी नलकूपों) का सोलराईजेशन किया जाना है।
पीएम कुसुम घटक-सी 1 योजनांतर्गत निम्न सुविधाएं अनुमन्य की गयी है:-

1.केन्द्र सरकार द्वारा इस प्रयोजन हेतु सकल लागत का 30 प्रतिशत एव राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अनुदान इस प्रकार कुल अनुदान 90 प्रतिशत अनुमन्य किया जा रहा है मात्र 10 प्रतिशत का भुगतान कृषको द्वारा किया जाना है।
2. प्रदेश में निवास कर रहे अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर जाति के कृषकों को प्रदेश सरकार द्वारा 70 प्रतिशत एवं केन्द्र सरकार द्वारा 30 प्रतिशत कुल 100 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य किया जा रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के कृषकों को निःशुल्क सोलराईजेशन अनुमन्य किया जा रहा है। सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना पर अनुमान्यतः रु. 65000/- प्रतिकिलोवाट आनी सम्भावित है।
3. निजी आनग्रिड के सोलराईजेशन हेतु कृषको द्वारा यूपीनेडा के बेबसाईट. https://upnedakusumc1.in पर आनलाईन आवेदन किया जा रहा है। . कृषक का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जा रहा है। कुसुम सी-1 योजना के सम्पूर्ण जानकारी के लिए जनपद की यूपीनेडा कार्यालय विकास भवन वाराणसी से अथवा मो0नं0 9415609067, कम्प्यूटर आपरेटर यूपीनेडा मो0नं0 9936174262 पर सम्पर्क करके किया जा सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*