जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किराया भुगतान न होने से बिजली विभाग में तालाबंदी, बाहर बैठने को मजबूर हैं कर्मचारी

धानापुर क्षेत्र में विद्युत उप खंड अधिकारी (एसडीओ) के कार्यालय पर गुरुवार को मकान मालिक ने ताला जड़ दिया। आरोप है कि पिछले 10 माह का किराया बाकी है।
 
धानापुर में एसडीओ दफ्तर का बाकी है किराया, 10 माह से नहीं किया किराए का भुगतान, एसडीओ पर टालमटोल करने का लगाया आरोप, अब कोर्ट जाने की तैयारी में मकान मालिक

चंदौली जिले में बिजली विभाग लोगों से तो अपने पैसे पुलिस व मुकदमे के दम पर वसूल रहा है, लेकिन अपने भुगतान के लेकर लापरवाह बना हुआ है। तभी तो एक मकान मालिक ने विद्युत उप खंड अधिकारी के कार्यालय में ताला जड़ दिया, ताकि वह अपने किराए को वसूल सकें।

बताया जा रहा है कि धानापुर क्षेत्र में विद्युत उप खंड अधिकारी (एसडीओ) के कार्यालय पर गुरुवार को मकान मालिक ने ताला जड़ दिया। आरोप है कि पिछले 10 माह का किराया बाकी है। इस सिलसिले में एसडीओ और बिजली विभाग कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। जिसके कारण ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा।

बताते चलें कि मकान मालिक महेंद्र प्रसाद का कहना है कि चार अक्तूबर, 2022 को उनके मकान में बिजली विभाग का उपखंड कार्यालय खुला। इसके लिए प्रति महीने आठ हजार रुपये किराया तय हुआ। सात महीने तक सबकुछ ठीक रहा। उनका आरोप है कि पिछले 10 महीने का किराया बाकी है।

उन्होंने कहा कि बुधवार शाम वह किराया मांगने गए तो एसडीओ ने कहा कि अभी ऐसा कर पाना संभव नहीं है। भविष्य में भी कोई गारंटी नहीं दे सकते हैं। एसडीओ के अप्रत्याशित से नाराज होकर उन्होंने गुरुवार सुबह कार्यालय खुलने से पहले ही उस पर ताला जड़ दिया।

मकान मालिक का कहना है कि एसडीओ ने कार्यालय के लिए उनसे 60 हजार रुपये का फर्नीचर बनवाया। इसके बाद 10 महीने का किराया रोक लिया गया। इससे उनके सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने समय रहते उनके समस्त किराया का भुगतान नहीं किया तो का कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

उधर, गुरुवार को कार्यालय पर ताला लगा होने पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी लौट गए। एसडीओ दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि 10 महीने के बकाया किराया के बारे में आला अफसरों को अवगत करा दिया गया है। कहा कि जब तक कार्यालय बंद रहेगा तब तक पावर हाउस में बैठकर कार्यों का निस्तारण किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*