जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आखिर कौन रोकेगा अलीनगर इलाके में टैंकरों से होने वाली डीजल पेट्रोल की चोरी, ये है ताज़ा तेल चोरी का मामला

गाजीपुर जनपद के मनोज राय का पेट्रोल पम्प मऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर है। बीते माह इण्डियन ऑयल डिपो से तेल लेकर निकलने वाली टैकर से उन्हें 120 लीटर कम तेल मिला था।
 



इंडियन आयल डिपो से तेल भरकर निकलता था टैंकर

ड्राइवर को चोरी करते हुए पकड़ा मलिक

अलीनगर पुलिस ने अब जाकर शुरू की है कार्रवाई

 चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में स्थित विभिन्न कंपनियों के आयल डिपो से निकलने वाले टैंकर से अक्सर ड्राइवर और आसपास के तेल माफिया मिलकर तेल चोरी का अवैध कारोबार किया करते हैं। सारा खेल पुलिस की मिली भगत से होता है। यदा कदा यह मामला तब तूल पकड़ता है जब टैंकर के मालिक या पेट्रोल पंप के मालिक इस पर अपनी शिकायत दर्ज करते हैं। वही इस पूरे खेल को जानते हुए भी अलीनगर पुलिस खामोश बनी रहती है।

ये है ताज़ा मामला
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के इण्डियन ऑयल डिपो से मऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप के लिए तेल लेकर निकले टैंकर को पेट्रोल पंप  संचालक मनोज राय ने अलीनगर स्थित एक अहाते में कुछ लोगों की ओर से टैंकर से तेल चोरी करने की शिकायत अलीनगर थाना मे दर्ज कराई। इस पर पुलिस टैंकर को थाने ले आई है। पुलिस की सूचना पर आपूर्ति विभाग,बाट माप व इंडियन आयल डिपो के  मैनेजर की उपस्थिति में शाम छह बजे गाडी को जांच के लिए इण्डियन ऑयल डिपो में ले जाकर जांच किया जा रहा है।

Tanker oil theft
आपको बता दें कि गाजीपुर जनपद के मनोज राय का पेट्रोल पम्प मऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर है। बीते माह इण्डियन ऑयल डिपो से तेल लेकर निकलने वाली टैकर से उन्हें 120 लीटर कम तेल मिला था। उन्होंने इसकी शिकायत पूर्व में डिपो प्रबंधक से किया था। शुक्रवार को उन्हें मैसेज मिला कि उनकी गाड़ी तेल लेकर जाएगी। वे गाड़ी निकलने से पहले डिपो के बाहर खड़े रहे। उन्होंने बताया कि आयल डिपो से निकली टैंकर सीधे एक अहाते में चली गया। जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि उनके टैकर से ऊपर से कुछ लोग ढक्कन खोल कर तेल निकाल रहे हैं। साथ ही रोकने पर उनके साथ आधा दर्जन लोगों ने अभद्रता की।

अब शुरू हुई है जांच
जब इसकी शिकायत उन्होंने अलीनगर थाने में की। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो टैंकर अहाते के बाहर मुख्य सड़क पर थी, जिसे पुलिस थाने ले कर आई।

इसके बाद शनिवार को पुलिस की सूचना पर आपूर्ति निरीक्षक शिवाश्रय सिंह, बांट माप निरीक्षक अशोक कुमार, इण्डियन ऑयल डिपो मैनेजर अंकित जायसवाल थाने में पहुंच कर जांच के बाद पुलिस की देखरेख में इण्डियन ऑयल डिपो में तेल की मापी के लिए ले गए।


इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर टैंकर को थाने लाया गया। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच प्रक्रिया चल रही है। इनके साथ ही अन्य तेल चोरी करने वाले माफियाओं पर कार्यवाई की जाएगी।

 हालांकि यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है कि तेल भरने के बाद यह टैंकर आसपास के इलाकों में बनी बाउंड्री में क्यों चले जाते हैं और ऐसे टैंकर चालकों पर पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती है और इन सारे ठिकानों की तलाशी ली जाये तो हजारों लीटर अवैध डीजल पेट्रोल बरामद होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*