जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षकों को छुट्टी के लिए मानव संपदा पोर्टल पर करना होगा आवेदन

 

चंदौली जिले मे परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी छुट्टी पर अब लगाम लग जाएगी। स्कूल खुलने के बाद उन्हें छुट्टी नहीं मिलेगी। यदि शिक्षकों को छुट्टी चाहिए तो स्कूल खुलने के समय से 15 मिनट पहले ही मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। एप्रूवल मिलने के बाद ही अवकाश पर जा सकेंगे।


आप को बात दें कि विभाग ने शिक्षकों की मनमानी छुट्टी पर लगाम लगाने के लिए प्रक्रिया में बदलाव किया है। इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। अभी तक शिक्षक पहले ही अपनी छुट्टियां ले लेते थे। बाद में स्कूल आने पर आवेदन करते थे, विभाग इसे स्वीकृति प्रदान करता था। शिक्षक बीमारी अथवा अन्य किसी कारण अपनी मनमर्जी के अनुसार छुट्टी लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 


स्कूल खुलने से 15 मिनट पहले उस दिन अथवा आने वाले दिनों में अवकाश के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। इसको संस्तुति मिलने के बाद ही गुरुजी छुट्टी ले सकेंगे। यदि गाइडलाइन की अनदेखी की तो शिक्षकों के मुश्किलें भी खड़ी हो सकती हैं। शिक्षकों की मनमानी छुट्टियों पर पाबंदी से शिक्षा प्रणाली में सुधार की उम्मीद जगी है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*