चुनाव में ड्यूटी करने के बाद भी वेतन के लिए चक्कर लगा रहे हैं अध्यापक, सीडीओ साहब ने सुनी फरियाद
चुनाव ड्यूटी का नहीं मिला पारिश्रमिक
कई लोगों का वेतन रोकने की शिकायत
वेतन रोकने से परेशान हैं कई अध्यापक
सीडीओ से वेतन के लिए गुहार लगाने पहुंचा अध्यापकों का समूह
चंदौली जिले में तैनात अध्यापकों की चुनाव ड्यूटी करने के बाद वेतन रोकने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, क्योंकि वेतन के लिए तरस रहे अध्यापक विकास भवन में जाकर अपनी सफाई देने का कार्य करना शुरू कर दिए हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगाए गए कई अध्यापक, जो चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे, उनका जिला अधिकारी के निर्देश पर न सिर्फ कारण बताओ नोटिस दिया गया था, बल्कि वेतन भी रोक दिया गया था। कारण बताओ नोटिस में अनुपस्थित अध्यापकों ने विभाग को अपना जवाब दे दिया था। लेकिन चुनाव बीतने के 1 महीने बाद भी उनका वेतन नहीं मिल पा रहा है।
वहीं इस लपेटे में कुछ ऐसे भी अध्यापक आ गए हैं, जो चुनाव में ड्यूटी किए हैं और उनके द्वारा सारे नियमों का भी पालन किया गया है, लेकिन उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी करके वेतन से वंचित कर दिया गया है। पहले तो वे सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन वहां से जब यह पता चला कि यह आपत्ति तभी कटेगी जब मुख्य विकास अधिकारी माध्यम से जिला अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। तो सभी लोग मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय आए हैं ।
वहीं इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य परिषद के सदस्य प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि कुछ अध्यापक चुनाव में इसलिए ड्यूटी नहीं कर पाए, क्योंकि उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई या किसी का एक्सीडेंट हो गया था। ऐसे लोगों का भी वेतन रोका गया है, जो चुनाव में ड्यूटी किये हैं और उनका अब तक पारिश्रमिक भी नहीं दिया गया है।
इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर आज हम लोग मुख्य विकास अधिकारी से मिले हैं और अपनी समस्या को अवगत करा दिया है। इस दौरान नेशनल इंटर कॉलेज के अध्यापक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि वह चुनाव में ड्यूटी के दौरान रिजर्व में रखे गए थे और अपने ड्यूटी को पूरा करने के बाद उपस्थिति भी दर्ज कराई उसके बाद भी उनको नोटिस भेजा गया है। हालांकि उसका जवाब भी दिया गया है, लेकिन अभी तक ना ही उनका वेतन उन्हें मिला है और ना ही चुनाव के दौरान मिलने वाला पारिश्रमिक भी अभी तक नहीं मिला है। इन सभी मुद्दों को लेकर हम सभी सीडीओ साहब को समस्या बताने के लिए आए हैं।
अब देखना है कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनकी समस्याओं को किस प्रकार देखते है और उनका वेतन कब तक उन्हें दिलाते हैं ,क्योंकि चुनाव के दौरान विकट परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह न करके अध्यापकों ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया है, लेकिन अब प्रशासन के लोग उनको परेशान कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*