जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

झोलाछाप डॉक्टर के यहां हुई चोरी, गलत इंजेक्शन से मौत के बाद बंद चल रही थी क्लीनिक

चन्दौली के सकलडीहा  कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी स्थित सदगुरु दवाखाना से नगदी सहित लाखों के सामान के चोरी की बात कही जा रही है।
 

बहरवानी स्थित सदगुरु दवाखाना में चोरी

मरीज की मौत के बाद बंद थी क्लीनिक

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

 

चन्दौली के सकलडीहा  कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी स्थित सदगुरु दवाखाना से नगदी सहित लाखों के सामान के चोरी की बात कही जा रही है। 25 दिन पहले दवाखाना के संचालक द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति का गलत उपचार करते हुए इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई थी, इसके बाद ग्रामीणों ने बवाल किया था। तभी से दुकान बंद चल रही थी। मंगलवार को जब दुकान का संचालक पहुंचा तो वह दुकान की हालत देख कर दंग रहा है। घटना की सूचना 112 पुलिस को देते हुए कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

आपको बता दें कि जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव में सकलडीहा अमड़ा मार्ग पर दिघवट गांव के तिवारी राय सदगुरु नाम से दवाखाना चलाते हैं। दवाखाना करीब 25 दिन से बंद चल रहा था। संचालक द्वारा बहरवानी गांव के ही एक व्यक्ति का गलत उपचार कर दिया गया था और इंजेक्शन लगाने के बाद तत्काल मौत हो गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए कार्यवाही तथा मुआवजे की मांग किया था। उसी के बाद दुकान बंद चल रही थी। जब मामला ठंडा हुआ तो मंगलवार को तिवारी राय दवाखाना खोलने पहुंचे। अंदर का नजारा देख सन्न रह गए।

संचालक का आरोप है की चोरों ने पीछे की दीवार फादकर मकान मे प्रवेश किया। फिर अंदर का दरवाजा तोड़कर कमरे को खंगाल डाला। तिवारी राय के मुताबिक चोरों ने कमरे में रखे। सोलर पैनल बैटरी, इन्वर्टर, फ्रीज, 50 हजार की दवा, लैपटॉप के साथ ही गुल्लक में रखे 70 हजार और कैश काउंटर में रखे 20 हजार नगदी लेकर चंम्पत हो गए हैं। चोरी की घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है।

इस संबंध में सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। चोरी की घटना हुई है, लेकिन गांव के छोटी दुकान में इतना कैश रखना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इसकी जांच कर मामले का जल्द खुलासा किया जायेगा। 

यह वही क्लीनिक है, जहां झोला छाप डॉक्टर द्वारा गलत उपचार के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसके बाद सड़क जाम कर लोगों ने कार्यवाही की मांग किया था, लेकिन आपसी समझौते के बाद दोनों पक्ष सहमत हो गये थे। जिससे मामला सुलझ गया था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*