जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुछ ही दिनों में पुलिस विभाग में होंगे बड़े तबादले, जानिए किसको छोड़ने पड़ेंगे अपने जमे-जमाए पद

 


चंदौली जिले के पुलिस विभाग में अब लंबे समय से जिले में रहकर नौकरी करने वाले पुलिस विभाग के थाना प्रभारियों, उप निरीक्षकों, पुलिस उपाधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षको का जल्द ही तबादला किया जाएगा।

बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अब जिले के अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक तथा निरीक्षक एवं  निरीक्षक  तथा उप निरीक्षकों का तबादला किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें यह बताया गया है कि इस तबादले को कुछ इस प्रकार किया जाएगा।  जिसमें 31 मार्च 2022 तक जिन का सेवाकाल 3 वर्ष पूर्ण हो होगा ऐसे अधिकारियों का तबादला सुनिश्चित कर दिया गया है । 


प्रथम स्कैनिंग टीम का गठन अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक की श्रेणी के हेतु किया गया है जिसमें पुलिस महानिदेशक अधिसूचना उत्तर प्रदेश लखनऊ को अध्यक्ष । अपर पुलिस निदेशक कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश सदस्य तथा सचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश सदस्य बनाए गए हैं। जिनके स्कैनिंग रिपोर्ट के आधार पर ASPतथा CO का तबादला किया जाएगा । 


वही दूसरी स्कैनिंग  कमेटी जो कि निरीक्षक तथा उप निरीक्षकों के तबादले के लिए अपनी रिपोर्ट बनाएंगी । जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक आकानून व्यवस्था तथा अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना व सचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश बीडी पालसन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना प्रभारियों निरीक्षकों तथा उप निरीक्षकों का स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा भेजी गई सूची के आधार पर अब गैर जनपद तबादले किए जाएंगे।  जिसके लिए बकायदा टीम के द्वारा कार्य भी शुरू कर दिया गया है । 


वहीं अब यह देखना है कि जनपद के लंबे समय तक अपना कार्य करने वाले अब बहुत से थाना प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक इस दायरे में आ रहे हैं।  जो कि कुछ ही दिनों में जनपद छोड़कर जाने की तैयारी में लग जाएंगे । इस मानक को देखते हुए जनपद में लगभग 50 से 60 फ़ीसदी थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक को अपने जमे जमाए मलाईदार पद को छोड़कर जाना पड़ सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*