जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में फिर गिरी बिजली, 14 बकरियों की मौत, बाल- बाल बचे चरवाहे

 एसडीएम आलोक कुमार  ने चंदौली समाचार को बताया कि मामले की जानकारी हुई है और बकरियों का पोस्टमार्टम कराने के बाद जो भी सरकारी अनुदान दिया जाता है नियमानुसार दिलाने की कोशिश की जाएगी।
 

नौगढ़ में  रुक-रुककर हो रही बारिश

  सेमर साधोपुर गांव की घटना

  इसके पहले बरबसपुर गांव में हुयी थी घटना

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  रुक-रुककर हो रही बारिश बुधवार को सुबह तेज हो गई। जिसके चलते गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से चौदह बकरियों की तड़प -तड़पकर मौत हो गई है, हालांकि राहत की बात यह रही कि चरवाहे बाल-बाल बच गए। अन्यथा स्थिति और भी भयंकर हो सकती थी। जबकि अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने घटनास्थल की जांच या मरी बकरियों का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।

 विकास खंड नौगढ़ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र  के अन्तर्गत सेमर साधोपुर गांव के  रहने वाले रसिन्दर, भगवानदास, सौरांसी जिस समय तेज गरज के  साथ बिजली कड़की तो वह एक मड़हे में चले गए। उसी दौरान बिजली गिरने से वह तो बच गए, लेकिन  चौदह बकरियों की मौत हो गई। जिससे उनका रो-रोकर बुरा हाल है।


 एसडीएम आलोक कुमार  ने चंदौली समाचार को बताया कि मामले की जानकारी हुई है और बकरियों का पोस्टमार्टम कराने के बाद जो भी सरकारी अनुदान दिया जाता है नियमानुसार दिलाने की कोशिश की जाएगी।

इसके पहले नौगढ़ में थाना चकरघट्टा अंतर्गत बरबसपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मंगलवार की रात बीस भेड़ो की मौत हो गई थी। तेज आंधी तूफान के साथ बारिश तथा ओलावृष्टि होने से शाम सात बजे तेज गर्जना हुई और देखते- देखते आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चीखते -चिल्लाते बीस भेड़ों ने दम तोड़ दिया था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*