चंदौली जिला अस्पताल में अब फिर से शुरू हो जाएगी थायराइड की जांच, 13 नवंबर से शुरू होने जा रहा है ट्रायल
हार्मोन की भी होगी सरकारी अस्पताल में जांच
थायराइड जांच के लिए लग गयी ऑटोमैटिक मशीन
13 नवंबर को शुरू होगा जांच के लिए ट्रायल
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में दो साल से बंद पड़ी थायराइड की जांच अब फिर शुरू हो जाएगी। इसके लिए थायराइड की मशीन इंस्टॉल कर दी गई है। ऑटोमेटिक मशीन का 13 नवंबर को ट्रायल किया जाएगा। इससे अब अस्पताल में हार्मोन की भी जांच हो सकेगी।
आपको बता दें कि पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजी में पिछले दो वर्षों से थायराइड की जांच नहीं हो पा रही थी। मशीन तो मंगा ली गई लेकिन पिछले दो महीने से मशीन पैथोलॉजी में ही पड़ी शो पीस बनी थी। मरीजों की लगातार शिकायत के बाद इसे इंस्टॉल कर लिया गया है। 13 नवंबर को मशीन का ट्रायल रखा गया है। इसके बाद इसका संचालन शुरू हो जाएगा।
इस मशीन से थायराइड के अलावा अब हार्मोन की भी जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी। प्रतिदिन 200 मरीजों की हार्मोन की जाच हो सकेगी। जल्द ही कर्मचारियों के तैनाती कर इसका संचालन शुरू हो जाएगा। पैथोलॉजी कक्ष में थायराइड मशीन लगा दी गई है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में थायराइड मशीन इंस्टॉल कर दी गई है। जल्द ही इससे जांच शुरू की जाएगी। यही मशीन ऑटोमेटिक है, जिससे प्रतिदिन 200 लोगों के हारमोंस की भी जांच हो सकेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*