अगले सप्ताह से जिले में होगी प्लेटलेट्स रखने की सुविधा, आ गयी हैं मशीनें
पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में सुविधा
ब्लड बैंक में अत्याधुनिक कई मशीनें लगाने की तैयारी
अगले सप्ताह से काम शुरू होने की उम्मीद
अब इसके लिए नहीं जाना होगा बनारस
आपको बता दें कि जिले के जिला अस्पताल में अभी तक प्लेटलेट रखने की व्यवस्था नहीं थी। इससे मरीजों को वाराणसी रेफर कर दिया जाता था। काफी प्रयास के बाद प्लेटलेट रखने की मशीनें लगाई जा रही हैं। इसके बाद प्लेटलेट की व्यवस्था ब्लड बैंक से मरीजों को एक सप्ताह में मिलने लगेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के रक्तकोष इंचार्ज संजय कुमार बताया कि रेफ्रिजरेटेड, सेंटी फयूज, प्लेटलेट एजीटेटर एवं इन्क्यूबेटर प्लाज्मा थाविंग वाथ, ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर सहित कुल 9 मशीनें जिले में आ गयी हैं। सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित कर ली गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद लाइसेंस मिल गया है। एक सप्ताह के अंदर प्लेटलेट्स मरीजों को मिलने लगेगा।
आपको याद होगा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री ने इस बात का दावा किया था कि प्लेटलेट्स रखने की सुविधा प्रदेश के हर जिले में मौजूद है, लेकिन चंदौली जिले में यह सुविधा नहीं थी, जिसके लिए लोगों को वाराणसी जाना पड़ता था, लेकिन एक सप्ताह बाद जिले में इस सुविधा को बहाल कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*