टॉपर छात्रा पूजा यादव का हो रहा है सम्मान, अब कॉलेज ने दिया नकद पुरस्कार
लाल बहादुर शास्त्री बालिका इण्टर कालेज की छात्रा पूजा यादव
इंटर की परीक्षा में किया है टॉप
कॉलेज की अन्य छात्राओं का भी बढ़ाया गया हौसला
चंदौली जिले के लाल बहादुर शास्त्री बालिका इण्टर कालेज मुगलसराय की विज्ञान वर्ग की छात्रा पूजा यादव ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में 95.20 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास कर जिले में टॉप किया है। छात्रा के शानदार प्रदर्शन करने पर सोमवार को विद्यालय की ओर से सम्मान समारोह का आयोजित करके उसको सम्मानित करके हौसला बढ़ाया गया। साथ ही साथ अन्य छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया गया।
बताया जा रहा है कि इस मौके पर विद्यालय की ओर से पूजा को टीका लगाकर व माला पहनाकर स्मृति चिह्न और 5001 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा नन्दनी ने विद्यालय स्तर पर 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान एवं मौसमा कुरैशी ने 86 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 2024 में अल्तमस ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहीं।
कॉलेज की प्रधानाचार्या संगीता एवं प्रबंधन समिति की डॉ. समृद्धि श्रीवास्तव ने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन श्वेता सिंह ने किया। इस अवसर पर ज्योति श्रीवास्तव, मालती गुप्ता, आशा यादव, सोनी यादव, निशा जैसल, विभा सिंह, वन्दना वर्मा आदि उपस्थित रहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*