जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राज्य स्तर पर चंदौली के अमन ने पाया था 9वां स्थान, मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान ​​​​​​​

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा शिक्षा से ही व्यक्ति की पहचान होती है। सम्मान समारोह विद्यार्थियों के आत्मबल को बढ़ाता है और उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनाता है।
 

कलेक्ट्रेट सभागार में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

जानिए किन-किन बच्चों का हुआ सम्मान

चंदौली  जिले में के कलेक्ट्रेट सभागार में आज मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Topper Students

तुलसी स्मारक सेवा इंटर कॉलेज, आश्रम के छात्र अमन ने राज्य स्तर पर हाईस्कूल परीक्षा में 96.50% अंक प्राप्त कर नवां स्थान हासिल किया, जिससे जनपद का नाम गौरवान्वित हुआ। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने अमन को शुभकामनाएं देते हुए प्रशस्ति पत्र, सांकेतिक चेक, मेडल एवं टैबलेट भेंट कर सम्मानित किया।

Topper Students

बताते चलें कि कार्यक्रम में मा. विधायक चकिया कैलाश आचार्य, जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग एवं मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं द्वारा जनपद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इस वर्ष हाईस्कूल में 05 छात्र एवं 04 छात्राएं तथा इंटरमीडिएट में 04 छात्र एवं 06 छात्राएं मेधावी घोषित की गईं।

Topper Students

इस मौके पर विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने बच्चों को कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा देते हुए कहा, "छात्र ही देश का भविष्य हैं, जो आने वाले समय में आईएएस, डॉक्टर, सेना अधिकारी बनकर देश सेवा में योगदान देंगे।"

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा शिक्षा से ही व्यक्ति की पहचान होती है। सम्मान समारोह विद्यार्थियों के आत्मबल को बढ़ाता है और उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनाता है।

Topper Students

इस अवसर पर संत चरण देवपत्ती इंटर कॉलेज, चिलबिला, कमालपुर के छात्र बृजेश कुमार पाल को राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2024-25 में स्वर्ण पदक जीतने पर मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ₹75,000 का सांकेतिक चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान LED स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सीधा संबोधन प्रसारित किया गया। जिसमें उन्होंने प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Topper Students

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, सम्मानित छात्रों के अभिभावक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*