जीटी रोड की पटरियों पर है दुकानदारों का कब्जा, मुगलसराय में लोगों का पैदल चलना हुआ दुश्वार
अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग पर लगेगी रोक लगाने की मांग
पटरियों को खाली कराने के लिए नगर पालिका चलाएगी अभियान
अतिक्रमण के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई
चंदौली जिले के नगर स्थित जीटी रोड की पटरियों पर दुकानदारों के कब्जे की वजह से पैदल चलना दुश्वार हो गया है। सुबह बाजार खुलते ही पटरियों पर दुकानदार अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग करवा देते हैं। बची जगह हो ठेला-खोमचा वाले ने कब्जा कर लेते हैं। इससे जीटी रोड पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।
पालिका प्रशासन का कहना है कि जल्द ही पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्थित जीटी रोड को दोनों पटरियों पर बड़े बड़े शोरूम, कॉलेज और दुकान आदि हैं। वर्षों पहले जीटी रोड के नालियों पर पैदल चलने के लिए और उससे कुछ नीचे वाहन खड़ा करने के लिए पटरियां बनाई गई थीं।
यहीं नहीं पैदल चलने के लिए बने पटरी को रेलिंग से घेर दिया गया था लेकिन इस रेलिंग को सड़क के किनारे के दुकानदार रेलिंग तक अपना सामान रखते हैं। नीचे के पटरी पर ठेले खोमचे वाले दुकान लगाते हैं। ऐसे में पैदल चलने और वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं बची है।
नगर के एलबीएस कटरा के सामने, धर्मशाला रोड, प्राचीन काली मंदिर, स्टेशन के समीप, गल्ला मंडी, परमार कटरा, रस्तोगी गली तक सड़क के दोनों ओर पटरी ही नहीं दिखाई देती है। सट्टी में पटरी सब्जी की दुकानें सज जाती हैं। खरीददार वाहन सड़क पर ही पार्क कर देते हैं। आधी सड़क वाहनों से घिर जाती है। इसके चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।
नगर पालिका पीडीडीयू नगर के ईओ रोहित सिंह ने कहा कि जीटी रोड स्थित पटरियों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना भी लगाया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*