जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

359 वाहनों का चालान करके वसूला लाखों का जुर्माना, जानिए पूरा डिटेल

जनपद चंदौली में जगह-जगह अभियान चलाकर जागरूकता के साथ-साथ प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। इस दौरान कुल 359 वाहनों का चालान करके कुल चालान के जुर्माने के रूप में 8,15,200 रुपए वसूले गए।
 

10 दिवसीय विशेष अभियान के तहत चेकिंग

359 वाहनों का चालान करके वसूला जुर्माना

चालकों के विरुद्ध स्पीड रडार गन का प्रयोग

प्रदेश के यातायात निदेशालय द्वारा 10 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत आज 19 मई शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेश के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल यातायात) सुखराम भारती और क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण मुरारी शर्मा के निर्देशन में प्रभारी यातायात रामप्रीत यादव के नेतृत्व में जनपद चंदौली में जगह-जगह अभियान चलाकर जागरूकता के साथ-साथ प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। इस दौरान कुल 359 वाहनों का चालान करके कुल चालान के जुर्माने के रूप में 8,15,200 रुपए वसूले गए।

जनपद में तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध स्पीड रडार गन का प्रयोग कर ओवर स्पीड में चालान की कार्यवाही की गयी। इस प्रवर्तन की कार्यवाही में निम्न चालान हेडवार किया गया-..

1. बिना हेलमेट के वाहन चलाना-278
2. तीन सवारी-28
3. फाल्टी नंबर प्लेट-49
4. ओवर स्पीड- 04

इस तरह देखा जाय तो विशेष अभियान के दौरान कुल चालान 359 वाहनों का चालान करके कुल चालान के जुर्माने के रूप में 8,15,200 रुपए वसूले गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*