जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रक्षाबंधन पर चरमराई चंदौली की यातायात व्यवस्था, भोजापुर रेलवे गेट पर डेढ़ घंटे फंसे पूर्व विधायक, रोकनी पड़ी हिमगिरी एक्सप्रेस

भोजापुर रेलवे गेट पर सुबह से ही वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी थीं। स्थिति तब और बिगड़ गई जब बाइक सवार फाटक बंद होने से पहले ही पटरियों पर घुस गए, जिससे रेल फाटक समय पर बंद नहीं हो पाया।
 

रेलवे गेट पर अटका यातायात

कई घंटे तक अटके रहे आने जाने वाले

मौके पर नहीं दिखा पुलिस का एक भी सिपाही

गेट बंद करवाने के लिए रोकनी पड़ी हिमगिरी एक्सप्रेस

चंदौली जिले में रक्षाबंधन के दिन शनिवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। सड़कों, रेलवे क्रॉसिंग और प्रमुख बाजारों में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। सबसे खराब हालात सकलडीहा के भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर देखने को मिले, जहां भीषण जाम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी करीब डेढ़ घंटे तक फंसे रहे।

भोजापुर रेलवे गेट पर सुबह से ही वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी थीं। स्थिति तब और बिगड़ गई जब बाइक सवार फाटक बंद होने से पहले ही पटरियों पर घुस गए, जिससे रेल फाटक समय पर बंद नहीं हो पाया। इस वजह से ट्रेन का संचालन बाधित हो गया। मौके पर मौजूद पूर्व विधायक मनोज सिंह ने रेल कर्मचारियों की मदद कर रास्ता साफ कराया और ट्रेन को सुरक्षित गुजारने में सहयोग दिया।

Traffic Problems

पुलिस और ट्रैफिक व्यवस्था नदारद
जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों का कहना था कि न तो रेलवे क्रॉसिंग पर और न ही आसपास के चौराहों पर कोई पुलिस या ट्रैफिक कर्मी नजर आया। त्योहार के दिन जब यातायात का दबाव पहले से ज्यादा होता है, तब भी कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल नंबर नेटवर्क से बाहर मिला।

Traffic Problems

त्योहार की भीड़ में फंसे लोग
रक्षाबंधन के मौके पर सुबह से ही बाजारों, बस स्टैंड और प्रमुख मार्गों पर भीड़ बढ़ गई थी। चकिया, कुछमन और भोजापुर के बाजारों में त्योहार की खरीदारी और रिश्तेदारों के घर जाने वालों की वजह से जाम लग गया। चारों दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनों की कतारें सैकड़ों मीटर तक फैल गईं। धूप और उमस में लोग पसीना-पसीना होते रहे। कई महिलाओं और बच्चों को घंटों तक वाहन में बैठना पड़ा, जिससे परेशानी और बढ़ गई।

पैदल ही गंतव्य की ओर बढ़े लोग
जाम से परेशान कई लोगों ने अपने वाहन किनारे खड़े कर दिए और पैदल ही बाजार या रेलवे क्रॉसिंग पार की। स्थानीय लोगों का कहना है कि भोजापुर और कुछमन रेलवे गेट पर आए दिन जाम की स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण इसका स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। त्योहार के दिन इस लापरवाही ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*