जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CO साहब जरा इधर भी देखिए, कैसे ट्रैफिक रूल हो रहा है फॉलो

चकिया क्षेत्र के इलिया मार्ग पर वाहन चालकों की बढ़ती मनमानी के कारण यात्रियों में रोष है। चकिया से सैदूपुर की दूरी सात किमी का किराया 20 रुपया व इलिया की दूरी 15 किमी का किराया 40 रुपया अवैध उगाही की जाती है।
 

पुलिस को महीना देकर मनमाना किराया वसूलते हैं गाड़ी वाले

 संग भेड़-बकरियों की तरह ठूंसी जा रहीं सवारियां

 छत पर भी बैठकर लोग करते हैं यात्रा


चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र के इलिया मार्ग पर वाहन चालकों की बढ़ती मनमानी के कारण यात्रियों में रोष है। चकिया से सैदूपुर की दूरी सात किमी का किराया 20 रुपया व इलिया की दूरी 15 किमी का किराया 40 रुपया अवैध उगाही की जाती है। साथ ही क्षमता से अधिक सवारियों को भेड़-बकरियों की तरह गाड़ी में ठूंस कर बैठाया जाता है।

आपको बता दें कि ग्रामीणों ने बताया कि कई चालकों के पास वाहन का कागजात व ड्राइवर के पास लाइसेंस भी नहीं रहता है। बावजूद वे चकिया इलिया मार्ग पर गाड़ी चलाते हैं। यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूला करते हैं। इसके कारण आमजनों सहित राहगीरों को आए दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हद तो तब हो जाती है, जब इन वाहन चालकों ने शाम ढलते हीं राहगीरों को रिजर्व सवारी ले जाने पर अड़े रहते हैं।  लोगों ने कहा कि चौराहे व बाजारों में धूम रहे पुलिस के सिपाही व दारोगा यह नजारा अपनी आंखों से देखते हैं, लेकिन पैसे की लालच रोकने-टोकने से मना करती है। इसीलिए इनका मन बढ़ा हुआ है।


बताते चलें कि वहीं क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों ने जहां उक्त विभाग के आलाधिकारियों से इस ओर पहल करते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए अविलंब उचित कार्रवाई की मांग की है। 

इस संबंध में सीओ आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि शिकायत मिली है। शीघ्र ही अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और किराया निर्धारित कराया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*