DDU-गया रेलखंड पर 160 किमी की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें, 4 अप्रैल को रूट पर होगा स्पीड ट्रायल

रेलवे ने की आसपास के लोगों से ये खास अपील
ट्रेन गुजरने के दौरान रेललाइन के निकट न आएं
मवेशियों को भी रेल लाइन से दूर रखें
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में गया प्रधान खांटा रेलखंड पर जल्दी ही 160 किमी की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके लिए तैयारी पूरी की जा चुकी है। रेलवे के द्वारा 4 अप्रैल को स्पीड ट्रॉयल करने की तैयारी की जा रही है। इससे ट्रेनों के आने जाने का समय कम हो जाएगा।

मंडल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लंबे समय से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया और मानपुर होते प्रधान खांटा तक 160 किमी की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाने के लिए तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे ट्रैक को बदला गया और सिग्नलिंग प्रणाली को ठीक किया गया है। अब 4 अप्रैल को रेलवे ट्रैक पर 160 किमी की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ा कर स्पीड ट्रायल किया जाएगा। अप और डाउन दोनों ट्रैक पर स्पीड ट्रायल ट्रेन दौड़ेंगी।

वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने यात्रियों को सतर्क किया कि लोग रेललाइन के निकट न आएं और मवेशियों को भी रेल लाइन से दूर रखें। सभी समपार फाटक पर सभी संकेतों एवं निर्देशों का पालन करें। अनधिकृत स्थान से या बंद समपार फाटक से रेलवे लाइन पार न करें।
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने लोगों से अपील की कि स्टेशनों पर सभी लोग एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का प्रयोग करें। सभी संरक्षा नियमों का पालन करें। यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मदार नहीं होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*