जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वीरेन्द्र सिंह की पहल पर सकलडीहा, धीना और तुलसी आश्रम स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जन सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए अपने स्तर से विभिन्न विभागों के मंत्रियों से संपर्क कर रहे हैं और उसके लिए अपनी ओर से पहल कर रहे हैं।
 

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के पत्र का रेल मंत्री ने लिया संज्ञान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र भेजकर दी जानकारी

संबंधित निदेशालय करेगी कार्रवाई

चंदौली जिले के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को रोके जाने की समस्या को रेल मंत्री के समक्ष उठाया है। उन्होंने सकलडीहा,  धीना और तुलसी आश्रम स्टेशन पर ट्रेनों के रोके जाने का मुद्दा उठाया है। रेलमंत्री ने पत्र का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है। इस पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने माननीय रेल मंत्री का आभार जताया है और धन्यवाद दिया है।

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के द्वारा 16 अक्टूबर 2024 को लिखे गए पत्र का हवाला दिया और जल्द ही उनकी मांगों पर विचार करने की बात कही है।

train stoppage

वीरेंद्र सिंह के पत्र का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि आपके द्वारा सकलडीहा, धीना और तुलसी आश्रम पर गाड़ी संख्या 13238/13239 पटना कोटा एक्सप्रेस तथा अन्य गाड़ियों को रोके जाने के लिए निवेदन किया गया था। इस बारे में विस्तृत जांच करके संबंधित निदेशालय को निर्देशित किया गया है।

 वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जन सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए अपने स्तर से विभिन्न विभागों के मंत्रियों से संपर्क कर रहे हैं और उसके लिए अपनी ओर से पहल कर रहे हैं। इस संदर्भ में क्या कार्यवाही होती है। उसे देखेंगे नहीं तो आगे आंदोलन की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*