जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

....आखिर ट्रेनों को रुकवाने में क्यों फेल हो जा रहे चंदौली के नेता व विकास पुरुष

आप लोग अक्सर देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेनों के नए-नए स्टॉपेज बनाए जाने की खबरें सुनते  रहे हैं, जबकि जनपद चंदौली के जिला मुख्यालय और सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर केवल उन ट्रेनों को रोकने की मांग की जा रही हैं, जो पहले से रुकती आई हैं। 

 
 

आसपास के स्टेशनों पर बन रहे नए स्टापेज

चंदौली और सैयदराजा में भी हो रही मांग

केवल पुरानी ट्रेनों को ही रुकवा दीजिए मंत्रीजी

दुर्गावती, सिकरिया, चौसा, रघुनाथपुर और बक्सर जैसे रेलवे स्टेशनों पर बने हैं नए ठहराव 

चंदौली जिला मुख्यालय के साथ-साथ सैयदराजा रेलवे स्टेशन रुकने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव कोरोना काल में खत्म किए जाने के बाद उसे फिर से चालू करने की मांग पिछले दो सालों से की जा रही है और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल आश्वासन और पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन ट्रेनों को स्टेशन पर रोके जाने की कोई ठोस पहल तक अब नहीं शुरू हुई है।

train Stoppage

आप लोग अक्सर देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेनों के नए-नए स्टॉपेज बनाए जाने की खबरें सुनते  रहे हैं, जबकि जनपद चंदौली के जिला मुख्यालय और सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर केवल उन ट्रेनों को रोकने की मांग की जा रही हैं, जो पहले से रुकती आई हैं। 

अभी ताजा जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल और दानापुर रेल मंडल में कई ट्रेनों के नए ठहराव बनाए गए हैं, जिसमें राजेंद्र नगर टर्मिनल से अजमेर को जाने वाली जियारत एक्सप्रेस, पटना से जम्मूतवी को जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस, मालदा टाउन से दिल्ली को जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस, पटना बक्सर में स्पेशल मेमू, राजगीर से वाराणसी को जाने वाली बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस सहित जैसी कई ट्रेने शामिल हैं। इन ट्रेनों के दुर्गावती, सिकरिया, चौसा, रघुनाथपुर और बक्सर जैसे रेलवे स्टेशनों पर ठहराव बनाए गए हैं, तो क्या चंदौली और सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर से गुजरने वाली गाड़ियों के ठहराव नहीं बनाए जा सकते।

चंदौली के लोगों को कहना है कि हमारे इलाकों के नेता अधिक प्रभावशाली या जनता की समस्याओं के प्रति सचेत हैं, तभी तो इन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव हो गया है। वहीं चंदौली जनपद से जुड़े नेता केवल सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर करके जनता की मांगों को पूरा कराने का नाटक करते हैं। वास्तव में इसके लिए अभी तक कोई पहल नहीं करता।  नहीं तो इन दोनों जगहों पर पहले से रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव अवश्य हो जाता ।

चंदौली जिला मुख्यालय पर कई लोगों ने नगर पंचायत के चुनाव का इसीलिए बहिष्कार भी किया था और कहा है कि आगे भी बहिष्कार करते रहेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*