त्योहारों में रेलवे की नई नीति से परेशान यात्री, वेटिंग टिकट कम मिलने से बढ़ी मुश्किलें
रेलवे ने वेटिंग टिकट जारी करने में नियम बदला
त्योहारी सीजन में सीट न मिलने से यात्रियों को परेशानी
दीपावली और डाला छठ के समय भारी भीड़
रेलवे ने 36 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में त्योहारी सीजन के चलते रेलवे यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। रेलवे ने नई नीति के तहत ट्रेनों में उपलब्ध सीटों का केवल 25 प्रतिशत ही वेटिंग टिकट के लिए जारी करने का निर्णय लिया है। इससे पहले लोग वेटिंग टिकट लेकर रिजर्व कोच में यात्रा कर सकते थे, लेकिन अब नई नीति के अनुसार वेटिंग टिकट वाले यात्री केवल जनरल कोच में ही बैठ सकते हैं। इस कारण अब सीट बुकिंग शुरू होते ही अधिकांश ट्रेनों में रिजर्वेशन भर जाता है और यात्रियों को यात्रा के लिए कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
त्योहारी सीजन में, विशेषकर होली, दीपावली और डाला छठ के अवसरों पर पूर्वांचल एवं बिहार से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और सिकंदराबाद जैसे औद्योगिक शहरों में काम करने जाते हैं। इन पर्वों पर घर लौटने वाले यात्रियों की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 36 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन नई नीति के कारण वेटिंग टिकट की संख्या सीमित होने से यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है और जनरल कोच में यात्रा करना मजबूरी बन गई है।
दीपावली 20 अक्टूबर और डाला छठ 26 अक्टूबर को है। इन अवसरों पर डाउन की ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। इसके अलावा, 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जोधपुर, चेन्नई और सिकंदराबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीटें लगभग भर चुकी हैं। इसके कारण यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बदलनी पड़ रही है और उन्हें पहले से टिकट बुक करने की सलाह दी जा रही है।
रेलवे ने पुणे-दानापुर-सुपौल सुपरफास्ट एक्सप्रेस की अप और डाउन ट्रेन संख्या में बदलाव किया है। वर्तमान में अप ट्रेन पुणे से दानापुर होते हुए सुपौल जाती है, जिसका नंबर 12149 है, जिसे 4 दिसंबर से 11401 कर दिया जाएगा। वहीं डाउन ट्रेन सुपौल-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का नंबर 12150 है, जिसे 4 दिसंबर से 11402 किया जाएगा। यात्रियों को नई संख्या के अनुसार ही रिजर्वेशन कराना होगा।
त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना और जोधपुर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन संख्या 04831 जोधपुर से प्रत्येक रविवार को शाम 16:30 बजे चलेगी और अगले दिन पटना पहुंचेगी। इसमें मेरटा रोड, देगाना, मरकाना, कुछमन सिटी, फूलेरा, जोधपुर, गांधीनगर जयपुर, भरतपुर, ईदगाह आगरा, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर जैसे स्टेशनों से होकर यात्रा करेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04832 पटना से प्रत्येक रविवार को शाम 17:45 बजे चलेगी और रात 22:40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन प्रयागराज और अन्य स्टेशनों से होकर अगले दिन रात 01:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने यात्रा की योजना पहले से बनाएं और टिकट बुकिंग में देरी न करें। उन्होंने बताया कि वेटिंग टिकट पर अब रिजर्व कोच में बैठना संभव नहीं है, इसलिए यात्रियों को जनरल कोच में ही अपनी यात्रा पूरी करनी होगी।
रेलवे की नई नीति का उद्देश्य अधिकतम यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से यात्रा करने का अवसर प्रदान करना है, लेकिन त्योहारी सीजन में यह नीति यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। यात्रियों ने बताया कि कई बार ट्रेन में जगह नहीं मिलने के कारण वे अपनी यात्रा स्थगित करने या देर से निकलने को मजबूर हो रहे हैं।
इस स्थिति में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई विशेष इंतजाम किए हैं, जैसे स्पेशल ट्रेनें चलाना और पूर्व से बुकिंग प्रणाली को व्यवस्थित करना। इसके बावजूद वेटिंग टिकट की संख्या सीमित होने और त्योहारी सीजन में यात्रियों की अधिक संख्या के कारण रेलवे पर दबाव बढ़ा हुआ है।
यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि वे त्योहारी सीजन में विशेष राहत के तौर पर वेटिंग टिकट की संख्या बढ़ाने या अतिरिक्त रिजर्वेशन कोच जोड़ने की व्यवस्था करें, ताकि किसी भी यात्री को अपनी यात्रा में असुविधा न हो।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






