जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कौशल सुधार योजना का उठाएं लाभ, पाएं स्वरोजगार के लिए 15 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण

प्रशिक्षण प्राप्त किये जाने हेतु आनलाईन आवेदन विभाग की वेबसाइट पर आनलाईन सेवा के अन्तर्गत जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम साफ्टवेयर पर किया जायेगा।
 

ट्रेनिंग पाने के लिये ऐसे करें आवेदन

जिला खादी ग्रामोद्योग अफसर गिरजा प्रसाद ने दी जानकारी

प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थी को मिलेगी 3750 रुपए  

चंदौली जिले के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरिजा प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित विभागीय मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आहोपट्टी, आजमगढ़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाता है।

इसके तहत प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष 50 सामान्य वर्ग एवं 50 अनुसूचित जाति वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। सामान्य वर्ग (अनुसूचित जाति के अतिरिक्त अन्य समस्त जाति) के 25 प्रशिक्षणार्थी को दर्जी एवं 25 प्रशिक्षणार्थी को ब्यूटी पार्लर तथा अनुसूचित जाति के 50 प्रशिक्षणार्थियों में से 25 प्रशिक्षणार्थी को दर्जी एवं 25 प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर क्षेत्र में चयनोपरान्त उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आहोपट्टी आजमगढ़ द्वारा जनपद स्तर व तहसील स्तर या ब्लाक स्तर पर निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

training

प्रशिक्षण प्राप्त किये जाने हेतु आनलाईन आवेदन विभाग की वेबसाइट upkvib.gov.in पर आनलाईन सेवा के अन्तर्गत जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम साफ्टवेयर पर किया जायेगा, जिसकी अन्तिम तिथि 20 सितंबर 2024 तक है। प्रशिक्षणार्थियों को विभाग द्वारा प्रशिक्षुवृत्ति के रूप में 250 रुपए प्रतिदिन की दर से प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को रू0 3750.00 प्रदान किया जायेगा।

ये हैं पात्रता की शर्तें--

1- प्रशिक्षण हेतु ग्रामीण एवं नगर पंचायत क्षेत्र (जिनकी जनसंख्या 20 हजार से अधिक न हो) के मूल निवासी होना चाहिए।
2-आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
3-आवेदक  प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों के तहत स्कोर कार्ड के आधार पर किया जायेगा।
 4-योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन करने हेतु आवेदक का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, शैक्षिक एवं तकनीकी योग्यता (यदि हो तो), जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति) व पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।
5-ऑनलाईन करने के उपरान्त उसकी हार्ड कापी गंगा रोड रामजी कटरा में स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चन्दौली को उपलब्ध कराना होगा।

इसके साथ ही साथ बताया कि यदि आनलाईन आवेदन करने में कोई समस्या आती है तो जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चन्दौली के सीयूजी नंबर 7703006951 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*