जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू, नदारद रहने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा व लग्न से संपन्न करायें। मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
 

चंदौली लोकसभा चुनाव को लेकर 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दौरा करके जाना हाल

चंदौली जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को जनपद चंदौली में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सोमवार को द्वितीय चरण का पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज NH-19 नौबतपुर चंदौली में शुभारंभ हुआ।

Training of presiding

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने निर्देश दिया कि बुधवार को पहले दिन के प्रशिक्षण में जो पीठासीन एवं मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे हैं, उनके खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। 04 दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन दोनों पालियों में मास्टर ट्रेनर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को लेकर सभी मतदान कार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

Training of presiding

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों से कहा कि बहुत ही सजगता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा व लग्न से संपन्न करायें। मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी मतदान कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन करते हुए मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ताकि जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, इसलिए सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारी बहुत ही गहनता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें।

Training of presiding

पहले दिन दोनों पालियों में कुल 940- 940 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था लेकिन प्रथम पाली में 15 कार्मिक, द्वितीय पाली में 13 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

Training of presiding

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला  दिव्यांग जन अधिकारी राजेश नायक, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Training of presiding

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*