यात्रियों के लिए त्योहार में घर लौटना बनी एक चुनौती, ट्रेनों मे नहीं मिल रही सीट
दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और चेन्नई से लौटने वालों की शामत
नहीं मिल रही है ट्रेनों में सीट
त्योहार में घर लौटना एक चुनौती
दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और चेन्नई समेत विभिन्न महानगरों में रह रहे पूर्वांचल के लोगों को त्योहार में घर लौटना एक चुनौती बन गया है।
आपको बता दें कि पीडीडीयू जंक्शन से महानगरों से होते हुए बिहार के लिए 110 नियमित और 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके बावजूद ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं है। ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट सौ से ऊपर है। वहीं, कई ट्रेनों में नो रूम हो गया है।
पूर्वांचल और बिहार से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, मुंबई, राजकोट, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, बंगलूरू समेत विभिन्न महानगरों में रहते हैं। निजी कंपनियों में काम करने वाले लोग होली,दीपावली और डाला छठ पर घर लौटते हैं। इस वर्ष दीपावली 31 अक्तूबर को और डाला छठ सात नवंबर को है। इसकी शुरूआत पांच नवंबर को नहाय खाय से हो जाएगी। इस पर्व में घर आने के लिए चार महीने पहले से ही ट्रेनों में सीट के लिए जद्दोजहद हो रही है।
आपको बता दें कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसके बावजूद लोगों को टिकट नहीं मिल रहा।
राजगीर फेस्टिवल स्पेशल में वेटिंग
नई दिल्ली से राजगीर आने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के थर्ड एसी में पांच नवंबर तक 31 नंबर वेटिंग है। इसमें नौ नवंबर को 152 सीटें उपलब्ध हैं। नेताजी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में पांच नवंबर को 96 जबकि थर्ड एसी में 52 वेटिंग है। आनंद विहार- दानापुर स्पेशल के स्लीपर में 74 और थर्ड एसी में 50 वेटिंग है। इसी तरह नंदन कानन एक्सप्रेस के स्लीपर में 100 जबकि थर्ड एसी में 47, महानंदा के स्लीपर में 146 और थर्ड एसी में 95 वेटिंग है। गरीब रथ, महाबोधि, श्रमजीवी में सौ से ऊपर वेटिंग नार्थ ईस्ट, आनंद विहार-भुवनेश्वर सुपरफास्ट, आनंद विहार- मुजफ्फरपुर स्पेशल, सीमांचल, आनंद विहार-गया क्लोन एक्सप्रेस, मालदा टाउन फेस्टिवल, भागलपुर गरीबरथ, महाबोधि, बाबा वैद्यनाथ हमसफर, श्रमजीवी, विक्रमशिला, संपूर्ण क्रांति, पूर्वा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग है।
मुंबई से आने वाली लोकमान्य तिलक दानापुर स्पेशल और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-आसनसोल में नो रूम हो गया है। लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस के स्लीपर में 129, थर्ड एसी में 117 नंबर वेटिंग है। कोलकाता मेल के स्लीपर और इकॉनामी में सीट रिग्रेट बता रहा है। इसी तरह पाटलिपुत्र, बांद्रा पटना, लोकमान्य तिलक दानापुर स्पेशल ट्रेन में भी वेटिंग लिस्ट सौ के ऊपर है। यही हाल चेन्नई, बंगलूरू, अहमदाबाद से आने वाली ट्रेनों का है।
इस सम्बन्ध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि त्योहार में यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। भीड़ को देखते हुए विभिन्न मागों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*