जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CRPF के शहीद अरविंद यादव को दी गई अंतिम विदाई, आसपास के इलाके से उमड़ा जनसैलाब उमड़ा

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रधान और बसपा समर्थित प्रत्याशी स्वतंत्र प्रकाश दुबे (विधानसभा सैयदराजा-382) ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 

बसपा जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रधान व प्रत्याशी स्वतंत्र प्रकाश दुबे ने दी श्रद्धांजलि

कहा- परिवार के साथ मजबूती से खड़ा हूं

कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

चंदौली जिले के चहनियां मोलनापुर निवासी और सीआरपीएफ में तैनात वीर सपूत अरविंद यादव के पार्थिव शरीर को शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा में क्षेत्र के हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देशभक्ति के नारों और ‘शहीद अरविंद यादव अमर रहें’ के जयघोष के बीच लोगों ने नम आंखों से अपने वीर जवान को विदा किया।

 CRPF jawan

इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रधान और बसपा समर्थित प्रत्याशी स्वतंत्र प्रकाश दुबे (विधानसभा सैयदराजा-382) ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्र प्रकाश दुबे ने कहा, “यह सिर्फ मोलनापुर का नहीं, बल्कि पूरे देश का नुकसान है। इस दुख की घड़ी में मैं और मेरा पूरा परिवार शहीद के परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।”

 CRPF jawan

अंतिम यात्रा में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल, जनप्रतिनिधियों और दूर-दराज से आए ग्रामीणों ने शामिल होकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। गांव के आकाश में गूंजते नारों और भीगी आंखों ने इस क्षण को भावुक और गौरवपूर्ण बना दिया।

 CRPF jawan

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*