सच निकली खबर : ठेकेदार बृजेश सिंह की मौत के मामले में 2 लोग हुए गिरफ्तार
दुर्घटना में बृजेश कुमार सिंह की मृत्यु
अभियुक्त तक पहुंचने में सफल रही धीना पुलिस
ऐसे पकड़े गए दोनों बाइक सवार
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र में 28 अगस्त की रात में हुई सड़क दुर्घटना में मृत बृजेश कुमार सिंह की मौत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दूसरी मोटरसाइकिल का पता लगा लिया है। साथ ही साथ उस पर सवार अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी कर ली है। इसमें से एक अभियुक्त चंदौली जिले का रहने वाला है तथा दूसरा बलिया जिले का निवासी बताया जा रहा है। आज सबेरे ही चंदौली समाचार में लगी खबर में इस मामले में गिरफ्तारी की संभावना जतायी गयी थी।
आपको बता दें कि 28 अगस्त की रात में बरहन गांव के पास सड़क दुर्घटना में बृजेश कुमार सिंह की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद परिवार के लोगों ने इनकी हत्या की आशंका जताई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर धीना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल की तथा शव का पोस्टमार्टम कराया था। शव के पोस्टमार्टम के बाद भी मौत का कारण दुर्घटना प्रतीत हो रहा था।

इसके बाद भी पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल जारी रखी और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के साथ-साथ मोबाइल नेटवर्क से तमाम तरह की जानकारी इकट्ठा करते हुए अभियुक्त तक पहुंचने में सफल रही।
घटना वाले दिन जब उस इलाके के मोबाइल नंबरों पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उस दौरान कुछ नंबर उसे प्राप्त हुए जिसके आधार पर बातचीत की और एक वाहन का पता लगाया। उसमें उस वाहन का नंबर प्लेट यूपी 60सी 3946 को देखते हुए पुलिस की एक टीम बलिया गई, जहां के आरटीओ कार्यालय से उसके बारे में जानकारी प्राप्त की गई और प्राप्त जानकारी के आधार पर दुर्घटना वाले वाहन को बरामद करने की कोशिश में लग गई। जब पुलिस उससे मिली जानकारी को लेकर विशाल के घर पहुंची तो देखा कि विशाल के दाहिने पैर के तलवे में पट्टी बंधी है और पूछने पर उसने इस बात को स्वीकार किया कि बाइक के साथ एक्सीडेंट में उसे चोट लगी है।
इसके बाद पुलिस उसे लेकर धीना आई और मामले की जांच पड़ताल की दूसरी टीम धानापुर जाकर अभिषेक कुमार को गिरफ्तार करके थाने पर ले आई तथा मौके से बरामद मोटरसाइकिल के पार्ट्स और दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिल से जब मेल कराया गया तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया।
दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो दोनों ने एक्सीडेंट की बात को स्वीकार किया और बताया कि हम दोनों लोग के एवती से धानापुर की तरफ जा रहे थे कि तभी अड़गड़ानंद इंटर कॉलेज के आगे बरहन गांव के पास सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से हमारी टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद दोनों वाहन सवार गिर गए। जब हम लोग उठ कर देखें तो सामने वाला व्यक्ति औंधे मुंह गिरा पड़ा था और उसकी मोटरसाइकिल भी पास में थी। यह देखकर हम लोग डर गए और वहां से घायल हालत में भाग निकले।
बाद में मालूम हुआ कि यह एक बहुत बड़ा राजनीतिक मामला बन गया है। इसलिए हम लोग इधर उधर छुप कर रह रहे थे और अपने मोटरसाइकिल भी छुपा कर रखी थी। बाद में मालूम हुआ कि जिससे एक्सीडेंट हुआ है उसकी मौत भी हो गई है। तब से हम लोगों के मन में डर बैठ गया था।
फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अभिषेक कुमार उर्फ सोनू है जो धानापुर का निवासी है। वहीं दूसरा अभियुक्त विशाल कुमार है, जो बलिया जिले के चितबड़ा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से मोटरसाइकिल पैशन यूपी 60सी 3946 बरामद की है जिसकी नंबर प्लेट पीछे से खुरची गई है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






